रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत ढ़ठ्ठा गांव स्थित सैकड़ों लोगों ने रोसड़ा केलुहाघाट सड़क को वास बला से जाम कर दिया।
बताया जा रहा है लोगों ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के मनमानी से उग्र होकर सड़क को जाम किया है मिली जानकारी के अनुसार ढ़ठ्ठा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा चावल गेहूं तेल वितरण करते समय मनमानी करने का आरोप लगाया है साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि डीलर द्वारा अधिक पैसा ली जाती है।
डीलर के मनमानी चरम सीमा पर देख सैकड़ों ग्रामीणों आज रोसड़ा केलुहाघाट सड़क को जाम कर दिया। कुछ जाम कर्ताओं ने तो सड़क पर लेट कर डीलरों के मनमानी का विरोध किया।
जाम की सूचना रोसड़ा थाना को मिली सूचना मिलते ही जाम स्थल पर रोसड़ा थाना के पुलिस वालों पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन चाय करो आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था पहले डीलर पर कार्रवाई हो फिर जाम को समाप्त की जाएगी
रोसड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने की आपली की साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जांच कर दोनों जन वितरण प्रणाली के विक्रेता पर करवाई की जायेगा।
मोरवा/संवाददाता समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत के कमतौल गांव के वार्ड संख्या 1 की छात्रा ने इंटर के परीक्षा में आर्टस से पढ़कर 404 नंबर लाकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार चकपहार पंचायत के कमतौल गांव वार्ड संख्या 1 निवासी बिन्दु देवी एवं शंकर महतो की पुत्री […]
के.के.शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर। रोसड़ा शहर के महावीर चौक से लेकर ब्लॉक रोड जाने वाली सड़क पर बरसात के मौसम में जल जमाव हो जाने के कारण लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस खबर को सबकी खबर आठो पहर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लोगों के परेशानी […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट । बेलदौर बाजार के दर्जनों ग्रामीणों जैसे गुरु प्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश क्रांति, सुधांशु कुमार, सुरेश पंडित, चंदन कुमार वगैरह ने बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में आदि काल से लगे वृक्षों को चोरों के द्वारा काटे जाने पर कार्यवाही करने हेतु थाना अध्यक्ष के जनता दरबार में आवेदन दिया है। दिए […]