रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत ढ़ठ्ठा गांव स्थित सैकड़ों लोगों ने रोसड़ा केलुहाघाट सड़क को वास बला से जाम कर दिया।
बताया जा रहा है लोगों ने जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के मनमानी से उग्र होकर सड़क को जाम किया है मिली जानकारी के अनुसार ढ़ठ्ठा गांव के जन वितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा चावल गेहूं तेल वितरण करते समय मनमानी करने का आरोप लगाया है साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों ने यह भी कहा कि डीलर द्वारा अधिक पैसा ली जाती है।
डीलर के मनमानी चरम सीमा पर देख सैकड़ों ग्रामीणों आज रोसड़ा केलुहाघाट सड़क को जाम कर दिया। कुछ जाम कर्ताओं ने तो सड़क पर लेट कर डीलरों के मनमानी का विरोध किया।
जाम की सूचना रोसड़ा थाना को मिली सूचना मिलते ही जाम स्थल पर रोसड़ा थाना के पुलिस वालों पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन चाय करो आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था पहले डीलर पर कार्रवाई हो फिर जाम को समाप्त की जाएगी
रोसड़ा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से शांति बनाए रखने की आपली की साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जांच कर दोनों जन वितरण प्रणाली के विक्रेता पर करवाई की जायेगा।
रौशन कुमार की रिपोर्ट। गया :- भाजपा कार्यालय में जिला स्तर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी मंडलों की बैठक रविवार तक करना है. मंडलों के द्वारा शक्ति केंद्र और बुथ स्तरीय बैठक […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट जिला पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर आदर्श थाना परिसर में हथियार सत्यापन के लिए मंगलवार से लेकर शनिवार तक करने का निर्देश दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र में करीब 72 लाइसेंस धारी शस्त्र बताया जा रहा है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा हथियार सत्यापन करने का 3 दिनों […]
सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा जिला के पतरघट गोलमा निवासी विक्रम कुमार भारती उर्फ सोनू(पत्रकार) के साथ पहले मारपीट किया फिर गाड़ी चढ़ाकर उनको मार डाला। पत्रकार के हत्या के बाद क्षेत्र मेंसनसनी फैल गया है हर किसी के मुँह से एक ही बात सुनने को मिल रहा है कि जब पत्रकार सुरक्षित नहीं […]