अमेरिका राष्ट्रपति न्यूज बिहार भारत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भेदभाव राजनीतिक रोसड़ा समस्तीपुर सरकार

रंगभेद की आग को दुनिया में बढाने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया गया ।

के.के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्ट।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद रोसरा के अंचल मंत्री अनिल महतो के नेतृत्व में अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लोएड का हत्यारा के संरक्षक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकालकर ट्रंप का पुतला दहन किया गया दर्जनों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने हाथों में अश्वेत नागरिक के हत्यारा के संरक्षक ट्रंप मुर्दाबाद इत्यादि नारो का तख्ती लेकर नस्लभेद के खिलाफ नारा लगाते हुए पुतले को आग के हवाले किया|

पुतला दहन के मौके पर भाकपा के जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि 21वीं सदी में दुनिया में आज भी नस्लभेद के खिलाफ नेल्सन मंडेला गांधी जी वगैरह द्वारा आंदोलन चलाया गया परंतु अमेरिका में आज भी रंगभेद चरम पर है जिसके खिलाफ अमेरिका सहित अन्य देशों में अनवरत आंदोलन जारी है परंतु अब तक नरेंद्र मोदी अमित शाह की चुप्पी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

पूतलादहन में मोहम्मद सईद, लाल बहादुर पासवान ,दिलो राम छन्नु सिंह ,सुरेंद्र नारायण सिंह लालन ,लक्ष्मण पासवान राजकुमार साह ,रामबाबू यादव धर्मेन्द्र महतो रामबाबू राऊत, सुधीर मिश्र, मो.नबाब ,रामचंद्र यादव लखपति राय ,कैलाश भगत, आदि शामिल थे|

 2,867 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *