खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चन्नदह वासा गांव में अज्ञात चोर पांच की संख्या में भैंस खोलने के लिए आया था। जानकारी के मुताबिक चन्नद वासा गांव निवासी भज्जू मंडल के पुत्र सुंदर मंडल अपने मवेशी को लेकर भगवती स्थान के समीप वथान पर रह रहा था। बीते मंगलवार की रात्रि पांच की संख्या में मोटरसाइकिल एवं पिकप को लेकर भैस खोलने के लिए आया था, सभी चोर उक्त व्यक्ति के वथान पर पहुंच कर भैंस खोलने का प्रयास कर रहा था, कि उक्त व्यक्ति का नींद खुल गया और गांव की
ओर शोरगुल मचाने लगे। इसी पर दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर चोर को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें चार चोर भागने में सफल रहा, ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने बेलदौर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई महानंद चौधरी को उक्त स्थल पर भेज दिया, तब ग्रामीणों ने पुलिस के हाथों चोर को सौंप दिया। ग्रामीण उक्त चोर को पुष्ट पिटाई की जिसका इलाज पीएचसी में किया गया। बेलदौर पुलिस उक्त चोर से पूछताछ कर रही है। एसआई महानंद चौधरी ने बताया कि करीब 2 बजे पांच संख्या में भैंस खोलने के लिए चन्नदह वासा आया था। ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को पकड़ा गया। जिसमें 4 चोर भागने में सफल रहा, उसी दौरान चोर का दो मोटरसाइकिल एवं एक पिकप बरामद किया।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट बेलदौर पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शराबी को उत्पात मचाते हुए गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक शराबी अपने गांव में शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बेलदौर पुलिस को दे दी। वहीं सूचना पाते ही थाना अध्यक्ष संतोष कुमार अपने अधीनस्थ कर्मी को पचौत पंचायत […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के द्वारा 6 जगहों पर वैक्सीनेशन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में आठ सौ ग्रामीण वैक्सीन लिए। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत के केहर मंडल टोला में 230 व्यक्ति वैक्सीन लिए, डुमरी पंचायत के […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट पवित्र सावन माह की पहली सोमवारी मे उमड़ी डाक बंमो एवं श्रद्धालुओं की भीड़,हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुये। बाबा फुलेश्वर धाम में कोरोना संक्रमण काल के दो बर्ष पश्चात एक बार फिर सावन की पहली सोमवारी मे पांच हजार डाक बंमो की जत्था बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर में […]