खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत चन्नदह वासा गांव में अज्ञात चोर पांच की संख्या में भैंस खोलने के लिए आया था। जानकारी के मुताबिक चन्नद वासा गांव निवासी भज्जू मंडल के पुत्र सुंदर मंडल अपने मवेशी को लेकर भगवती स्थान के समीप वथान पर रह रहा था। बीते मंगलवार की रात्रि पांच की संख्या में मोटरसाइकिल एवं पिकप को लेकर भैस खोलने के लिए आया था, सभी चोर उक्त व्यक्ति के वथान पर पहुंच कर भैंस खोलने का प्रयास कर रहा था, कि उक्त व्यक्ति का नींद खुल गया और गांव की
ओर शोरगुल मचाने लगे। इसी पर दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर चोर को पकड़ने का प्रयास किया। जिसमें चार चोर भागने में सफल रहा, ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक चोर को पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने बेलदौर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार लाल अपने अधीनस्थ कर्मी एसआई महानंद चौधरी को उक्त स्थल पर भेज दिया, तब ग्रामीणों ने पुलिस के हाथों चोर को सौंप दिया। ग्रामीण उक्त चोर को पुष्ट पिटाई की जिसका इलाज पीएचसी में किया गया। बेलदौर पुलिस उक्त चोर से पूछताछ कर रही है। एसआई महानंद चौधरी ने बताया कि करीब 2 बजे पांच संख्या में भैंस खोलने के लिए चन्नदह वासा आया था। ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को पकड़ा गया। जिसमें 4 चोर भागने में सफल रहा, उसी दौरान चोर का दो मोटरसाइकिल एवं एक पिकप बरामद किया।
जन सुराज पदयात्रा के 52वें दिन आज प्रशांत किशोर ने अरेराज में पदयात्रा कर रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार वे आज अरेराज से चलकर हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट पहुंचेंगे और सैकड़ों पदयात्रियों के साथ वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान आज जन सुराज पदयात्रा चडरहिया, घिवाढार, मटीवारिया और गायघाट पंचायत में जाएंगे। पदयात्रा की […]
समस्तीपुर / बिहार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और उजियारपुर के सांसद नित्यानंद राय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और आरजेडी जैसी विपक्षी पार्टी कोविड वैक्सीन के मामले में देश के लोगों के बीच भ्रम फैलाकर उन्हें गुमराह कर रही है।उनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि वैक्सीन में गाय और अन्य जानवरों […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर बिथान :-प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बनभौडा़ गांव के किसान पुत्र ने पहले ही प्रयास में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर दारोगा बन इतिहास रच दिया और अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है। रामबाबू यादव ने विपरीत परिस्थितियों से […]