बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बेला नौवाद से लेकर माली तक एनएच 107 की स्थिति जर्जर हो गई है। वही कही कही रेन कटिंग होने के कारण बड़े-बड़े गाड़ी को परेशानी की सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में बेला नौवाद से लेकर माली चौक तक गड्ढे तालाब में तब्दील हो गया, जो कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका देती रहती है। वही कभी-कभी गाड़ी का एक्सेल एवं टायर खुलकर निकल जाता है। इस गड्ढे भरे तालाब को अधिकारी से लेकर प्रशासन तक कोई सुधि लेने वाला नहीं है।
यहां तक कि उनकी मरम्मत कार्य होती तो वाहन चालक को, वाहन को लेकर माली चौक होकर मेहिनाथ नगर गांव होकर बेलदौर नहीं आता, जबकि सहरसा की गाड़ी एनएच 107 होकर महेशखूंट की ओर जाती है। जानकारी के मुताबिक उक्त स्थल पर गड्ढे करीब एक बरसों से इसी तरह है। जो तालाब में बारिश के समय में तब्दील हो जाती है। जिससे आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो जाता है। वही आवागमन में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है।
मालूम हो कि लगातार दो दिन के बारिश होने पर उक्त सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया। यदि एनएच विभाग के पदाधिकारी सड़क को जर्जर स्थिति को चुस्त-दुरुस्त नहीं या तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। कभी-कभी 1 सप्ताह तक गाड़ी फंसी रहती है। वाहन चालक पीरनगरा , बेलदौर होकर एनएच 107 पर जाते हैं।
2,634 total views, 3 views today