इन दिनों गाड़ी चालकों एवं बस यात्रियों में किराया को लेकर बार-बार तू तू मैं मैं की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी यात्रियों के बीच बस के कांट्रेक्टर के द्वारा मारपीट भी हो जाती है।
मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद बेलदौर से चलने वाली बस चालकों द्वारा मनमाना तरीके से भारा वसूल करने को यात्रियों के बीच आर्थिक परेशानी हो रही है। सूत्रों की माने तो लॉक डाउन के पूर्व एवं लॉक डाउन के बाद बस चालकों द्वारा निम्न भारा तय कर वसूल किया जा रहा है। जिससे यात्रियों में तू तू मैं मैं की घटना घटती रहती है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर जीरोमाइल की दूरी करीब 8 किलोमीटर, पूर्व का भाड़ा 15 रूपए वर्तमान में यात्रियों से 20 रूपए लिया जाता है। बेलदौर से उसराहा की दूरी करीब 15 किलोमीटर लॉकडाउन के पूर्व यात्रियों से 20 रूपए, वही लॉकडाउन के बाद बेलदौर से उसराहा की दूरी करीब 25 रूपए, बेलदौर से महेसखुट करीब 35 किलोमीटर लॉकडाउन के बाद यात्रियों से 50 रुपए, बेलदौर से मानसी करीब 48 किलोमीटर लॉकडाउन के बाद 60 रुपए बेलदौर से खगरिया करीब 52 किलोमीटर लॉकडाउन के पूर्व 50 रुपए लॉकडाउन के बाद 60 रुपए, बेलदौर से माली करीब 22 किलोमीटर 40 रुपए, बेलदौर से सहरसा करीब 60 किलोमीटर 80 रुपए, बेलदौर से आलमनगर की दूरी करीब 16 किलोमीटर वर्तमान भाड़ा 30 रुपए लिया जा रहा है। जिसको लेकर यात्रियों में मारामारी भी हो जाती है।
मालूम हो कि डीजल में वृद्धि होने के कारण भी वाहन चालकों के द्वारा भाड़ा में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन जब डीजल में बढ़ोतरी नहीं हुई थी तो उस वक्त भी वाहन चालकों के द्वारा प्रत्येक 20 किलोमीटर पर 10 रुपए भाड़ा बढ़ा दिया गया था। स्थानीय प्रशासन हो या जिला प्रशासन भाड़ा पर ध्यान आकृष्ट नहीं करेंगे तो गाड़ी चालकों के बीच एवं यात्रियों के बीच मारपीट की घटना घटती रहेगी। आखिर कब तक यात्रियों को उक्त मामले से भुगतना पड़ेगा।
सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर। हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा बाजार स्थित मदरसा मिस्बाहुल उलूम दूधपुरा के प्रांगण में मौलाना निसारूल हक प्रधानाध्यापक का विदाई समारोह धूमधाम से किया गया जिसकी अध्यक्षता राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष शेख फखरुद्दीन ने किया मौके पर मोहम्मद शिब्गतुल्ला डा0 मोहम्मद फूल हसन मोहम्मद शकील शिक्षक मध्य विद्यालय दूधपुरा […]
गया संवाददाता धीरज की रिपोर्ट गया। भारतीय स्टेट बैंक पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेन्दर राणा सोमवार को गया जिले में उपस्थित थे। बैंक के कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत उन्होंने बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी )में श्रद्धालु मरीजों की आकस्मिक सहायता के लिए एक एंबुलेंस तथा वाटर प्यूरीफायर एवं कूलर एवं विष्णुपद मंदिर […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया :- बकाया रुपया मांगने पर जान मारने की धमकी मिल रही है। उक्त मामले को लेकर सहरसा जिले के बसनहीं थाना अंतर्गत विश्वनाथपुर गांव निवासी उपेंद्र शर्मा के 32 वर्षीय पुत्र मंटू शर्मा ने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। उक्त व्यक्ति ने आवेदन में […]