इन दिनों गाड़ी चालकों एवं बस यात्रियों में किराया को लेकर बार-बार तू तू मैं मैं की स्थिति बनी रहती है। कभी-कभी यात्रियों के बीच बस के कांट्रेक्टर के द्वारा मारपीट भी हो जाती है।
मालूम हो कि लॉकडाउन के बाद बेलदौर से चलने वाली बस चालकों द्वारा मनमाना तरीके से भारा वसूल करने को यात्रियों के बीच आर्थिक परेशानी हो रही है। सूत्रों की माने तो लॉक डाउन के पूर्व एवं लॉक डाउन के बाद बस चालकों द्वारा निम्न भारा तय कर वसूल किया जा रहा है। जिससे यात्रियों में तू तू मैं मैं की घटना घटती रहती है। जानकारी के मुताबिक बेलदौर जीरोमाइल की दूरी करीब 8 किलोमीटर, पूर्व का भाड़ा 15 रूपए वर्तमान में यात्रियों से 20 रूपए लिया जाता है। बेलदौर से उसराहा की दूरी करीब 15 किलोमीटर लॉकडाउन के पूर्व यात्रियों से 20 रूपए, वही लॉकडाउन के बाद बेलदौर से उसराहा की दूरी करीब 25 रूपए, बेलदौर से महेसखुट करीब 35 किलोमीटर लॉकडाउन के बाद यात्रियों से 50 रुपए, बेलदौर से मानसी करीब 48 किलोमीटर लॉकडाउन के बाद 60 रुपए बेलदौर से खगरिया करीब 52 किलोमीटर लॉकडाउन के पूर्व 50 रुपए लॉकडाउन के बाद 60 रुपए, बेलदौर से माली करीब 22 किलोमीटर 40 रुपए, बेलदौर से सहरसा करीब 60 किलोमीटर 80 रुपए, बेलदौर से आलमनगर की दूरी करीब 16 किलोमीटर वर्तमान भाड़ा 30 रुपए लिया जा रहा है। जिसको लेकर यात्रियों में मारामारी भी हो जाती है।
मालूम हो कि डीजल में वृद्धि होने के कारण भी वाहन चालकों के द्वारा भाड़ा में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन जब डीजल में बढ़ोतरी नहीं हुई थी तो उस वक्त भी वाहन चालकों के द्वारा प्रत्येक 20 किलोमीटर पर 10 रुपए भाड़ा बढ़ा दिया गया था। स्थानीय प्रशासन हो या जिला प्रशासन भाड़ा पर ध्यान आकृष्ट नहीं करेंगे तो गाड़ी चालकों के बीच एवं यात्रियों के बीच मारपीट की घटना घटती रहेगी। आखिर कब तक यात्रियों को उक्त मामले से भुगतना पड़ेगा।
समस्तीपुर :- रोसडा आज संयुक्त छात्र संगठन मोर्चा के आह्वान पर यू आर कॉलेज कैंपस जुलूस निकाल कर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में स्थाई प्रधानाचार्य नियुक्त करने, आंदोलनरत छात्रों को गाली देने वाले सहायक प्रोफेसर डॉ० राहुल मनहर पर कार्रवाई करने को ले मुख्य द्वार पर एलएनएमयू के कुलपति कुलसचिव का पुतला दहन किया। तत्पश्चात एक […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। बोधगया मे कोलकाता में फ्रांस के कौंसल जनरल दिदिएर टल्पाईन अपने प्रेस व राजनयिक संपर्क अरिजीत रॉय चौधरी के साथ बोधगया पहुंचे है। बोधगया पहुँचने पर उन्होंने फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ जेने परे उर्फ़ मम्मी जी द्वारा संचालित मम्मी जी फ्री बोर्डिंग स्कूल का दौरा किया गया है। स्कूल पहुँचने पर विद्यालय […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पनसलवा उच्च विद्यालय में सोमवार को अग्निशामक कर्मियों के द्वारा आग से बचाव को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया मालूम हो कि खरमास मौसम रहने के कारण प्रखंड क्षेत्र में ज्यादातर आगजनी की घटना घटती रहती है। जिसको लेकर बेलदौर थाना में कार्यरत अग्निशामक कर्मी अखिलेश […]