खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढ़ली पंचायत अंतर्गत नई टोला बिसनी बथान के वार्ड नंबर 5 जितेंद्र शर्मा के 25 वर्षीय पत्नी के साथ रात के अंधेरे में दुष्कर्म के नियत से घर में घुसाने का मामला सामने आया है। मालूम हो कि
जमीनी विवाद वर्षों से गांव के ही अदालत खान से था जो जितेंद्र शर्मा जमीनी विवाद में जीत हासिल कर घर भी बना लिया। वह इस बात को लेकर अदालत खान के बेटे अकरोज आलम अपने साथ देसी कट्टा लेकर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर में अकेले सो रहे जितेंद्र शर्मा की पत्नी पिंकी देवी को देसी कट्टा का भय दिखाकर गलत मंसूबा लेकर घर में घुसा था जो पिंकी देवी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। वही शोरगुल सुनकर आस पड़ोस के लोग आए तो अकरोज आलम घर से फरार हो गया।
वहीं शिवचरण शर्मा ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति रहने के कारण हमें परेशान एवं तंग किया जा रहा है जो घर छोड़कर भाग जाए और उसके जमीन पर हम कब जा कर ले। इस बात को लेकर शिवचरण शर्मा एवं जितेंद्र शर्मा ने पिकेट थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई
वही पिकेट प्रभारी कृष्ण कुमार ने मामला को गंभीरता से लेते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर ली वही दोषियों के ऊपर कार्रवाई का भरोसा दिया
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्विद्यालय, गया में बढ़ते हुए गर्मी और विलुप्त होते हुए पक्षियों के संख्या को देखते हुए पक्षी संरक्षण कार्यक्रम को आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के तहत पूरे विश्विद्यालय परिसर में 15 स्थानों को चयनित कर पक्षियों हेतु ठंढे पानी एवम दाना का व्यवस्था किया गया। […]
बलवंत चौधरी सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम (बेगूसराय) : सात निश्चय योजना के तहत एडवांस राशि लेकर वार्ड समिति एवं सप्लायर के लापता हो जाने के कारण शाहपुर पंचायत की एक सड़क दो वर्ष से अधूरी पड़ी है। अब पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। पंचायत सचिव भी एनओसी प्राप्त कर […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया:_ नगर आयुक्त गया द्वारा को पिता महेश्वर में तीर्थ यात्रियों की अधिक भीड़ होने संभावना को ध्यान में रखते हुए पिता महेश्वर घाट एवं तालाब का निरीक्षण किया गया हैं। नोडल पदाधिकारी सफाई को पिता महेश्वर में अधिक सफाई कर्मी लगाने का निर्देश दिया गया है । अतिरिक्त मोबाइल टॉयलेट […]