खगड़िया जिला के बेलदौर में पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी। जिसमें एक पक्ष के रोहियामा गांव निवासी झप्टी चौधरी घायल हो गया, आनन-फानन में उक्त व्यक्ति ने बेलदौर पीएचसी आए जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत रोहियामा गांव के वार्ड नंबर 18 के झपटी चौधरी के पुत्र जयकरण चौधरी द्वारा अपने बेटे के मजदूरी मांगने पर बुरी तरह से मारपीट की। मालूम हो कि जयकरण चौधरी के पुत्र द्वारा काम कराए गए, उसी का मजदूरी शंकर चौधरी से मांगने पर मंजू देवी, संजीव चौधरी ने मारपीट की। बताया जाता है कि बिजली का खंबा गलाने के लिए मजदूरी पर रखा था। उक्त युवक की मजदूरी करीब 5 हजार करीब डेढ वर्षों से था, जो मांगने का मारपीट की एवं आंख के नजदीक गहरी चोट आई।
सूचक ने बताया कि थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन न्याय की गुहार लगाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन किया जा रहा है।
समस्तीपुर :- रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन स्थित आज माल गाड़ी के चपेट में आने से 27 वर्षीय युवक की कटकर मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के सहियार बुर्ज निवासी भूषण दास के 27 वर्षिय पुत्र कैलाश दास के रुप मे हुई हैं बताया जा रहा है युवक […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट खगड़िया मिनी गन फैक्ट्री के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी बुचुकी सिंह के पुत्र कारे सिंह को बेलदौर पुलिस ने 265 / 20 के नामजद अभियुक्त था। जिसे बीते रविवार को करीब 8 बजे रात्रि में […]
छपरा/ बिहार ऑल इंडिया रोटी बैंक के द्वारा शहर के जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा। इस वैश्विक महामारी में मानवता के नाते कईसे समाज सेवी संस्थान लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे। राजेन्द्र स्टेडियम में अपने गंतव्यों तक पहुंचने के लिए आ रहे प्रवासियों को भी भोजन दिया जा रहा है […]