खगड़िया जिला के बेलदौर में पैसा मांगने पर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी। जिसमें एक पक्ष के रोहियामा गांव निवासी झप्टी चौधरी घायल हो गया, आनन-फानन में उक्त व्यक्ति ने बेलदौर पीएचसी आए जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत रोहियामा गांव के वार्ड नंबर 18 के झपटी चौधरी के पुत्र जयकरण चौधरी द्वारा अपने बेटे के मजदूरी मांगने पर बुरी तरह से मारपीट की। मालूम हो कि जयकरण चौधरी के पुत्र द्वारा काम कराए गए, उसी का मजदूरी शंकर चौधरी से मांगने पर मंजू देवी, संजीव चौधरी ने मारपीट की। बताया जाता है कि बिजली का खंबा गलाने के लिए मजदूरी पर रखा था। उक्त युवक की मजदूरी करीब 5 हजार करीब डेढ वर्षों से था, जो मांगने का मारपीट की एवं आंख के नजदीक गहरी चोट आई।
सूचक ने बताया कि थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन न्याय की गुहार लगाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार लाल ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की छानबीन किया जा रहा है।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड के मालपुर पंचायत के किसान से कृषि समन्वयक रंजीत रंजन द्वारा फसल सहायता योजना का लाभ लेने हेतु 500 रुपये घूस मांगे जाने एवं किसान द्वारा नहीं देने पर उनका आवेदन रिजेक्ट कर देने का मामला अब तूल पकड़ लिया है। किसान के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए जिला […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर की जहानाबाद इकाई द्वारा “आओ सखी सावन महोत्सव” का भव्य आयोजन जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन के समन्वयन और संयोजन में किया गया, जिसमें हरे-हरे सुंदर परिधानों में सुसज्जित सखियों ने सावन पर एक से बढ़कर एक गीतों की सुमधुर प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 4 के नारद पुर गांव निवासी दामोदर सदा के 10 वर्षीय पुत्र बबलू सदा को विशेखानंद यादव,अशेखानंद यादव, अजय यादव, राहुल यादव ,राजेश यादव ने गले मे गमछी लगाकर देसी कट्टे से मारपीट एवं जातिसूचक शब्द कहकर मारपीट किया। उक्त […]