बाल विकास परियोजना के कोऑर्डिनेटर फॉर्म जमा करने के नाम पर रिश्वत के तौर पर लेते हैं ₹200, जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा ने की विरोध तो कोऑर्डिनेटर ने चप्पल से कर दी पिटाई।
बेलदौर प्रखंड के मुख्यालय में अवस्थित बाल विकास परियोजना केंद्र के कोर्डिनेटर अमित कुमार ने जिला अध्यक्ष प्रेमलता मिश्रा के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की गई।
मालूम हो कि प्रेमलता मिश्रा अपने पोषक क्षेत्र के फार्म में जमा करने के दौरान कोर्डिनेटर अमित कुमार के द्वारा दो सौ रुपए प्रति फार्म की दर से मांग की, वही प्रेमलता मिश्रा ने इसका विरोध किया तो अमित कुमार ने बताया कि तुम्हारे पिता का ऑफिस है। तुम यहां ऑफिस से निकल जाओ। इस बात को लेकर प्रेमलता मिश्रा ने बताया कि हम किस आधार पर आपको दो सौ रुपए प्रति फॉर्म नहीं देंगे, नहीं देने पर चयन मुक्त करवाने का धमकी दिया जाता है। वही प्रेम लता मिश्रा ने बताएं आप कौन होतो है आप हमारे पदाधिकारी भी नहीं है। इस बात को लेकर अमित कुमार ने बदतमीजी करते हुए चप्पल से मारपीट की यह धटना निंदनिय है।
वही मौके पर पहुंच कर पंसस प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार मिट्ठू एवं प्रखंड प्रमुख विकास कुमार पासवान ने इस धटना को शर्म निंदिया बताया। वहीं बिंदु कुमारी प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि महिला पर्यवेक्षक महिला प्रवेक्षिका के द्वारा प्रत्येक माह भोचर पास करने के लिए एक हजार रुपैया प्रति माह लिया जाता है।एक हजार रूपया नहीं देंगे तो भोचर पास नहीं किया जाता है।
वही महिला पर्यवेक्षका ने बताया कि यह सभी रुपैया सीडीपीओ नैना सिंह के पास जाता है तब जाकर भोचर पास किया जाता है। वही माननीय सुबे के मुख्यमंत्री कहते हैं बिहार में पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर दिया है। वहीं सुबे के शासनकाल में रहते घूसखोरी भ्रष्टाचार बढ़ गया। इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
राजकमल कुमार / रिपोर्टर। बिहार में एक बार फिर बाढ़ की स्थिति बन गई है। बिहार में कई प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार को बेलदौर प्रखंड क्षेत्र सहित कई पंचायतों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायत के निचले इलाकों में बाढ़ […]
अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ, पूर्वी चंपारण एवं जिला अंबेडकर कल्याण समिति, पूर्वी चंपारण के तत्वधान में परम पूज्य बोधीसत्व, भारत रत्न, ज्ञान के प्रतीक, भारतीय संविधान के निर्माता, बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 65 वीं महापरिनिर्वाण दिवस कार्यक्रम अंबेडकर भवन, मोतिहारी में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा बाबा साहब की आदम […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बाजार में पूर्व से चल रहे अवैध नर्सिंग होम पैथोलॉजी जांच घर एवं क्लीनिक कुकुरमुत्ते के तरह चल रहा है। इसके एवज में स्थानीय समाजसेवी सह आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश क्रांति ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय खगड़िया में परिवाद दायर किया था। उक्त मामले को लेकर उन्होंने करीब […]