कोरोना दरभंगा न्यूज प्रखंड बहेड़ी बिहार भारत मास्क रोक थाम वितरण साबुन सोशल डिस्टेंस स्वास्थ्य केंद्र

कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक ने वितरण किया मास्क एवं सेनिटाइजर।

सुधांशु सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर।
कोरोना  वैश्विक महामारी  से पूरे देश में अस्त व्यस्त सरकार हर संभव लोगों को सावधानी बरतने के लिए  कह रहे हैं  भारत में आए दिन तेजी से कोरोना के चपेट में  लोग आ रहे हैं  इसको देखते हुए सरकार एक बार पुनः बिहार के कई जिले में लॉकडाउन कर दिया है।
कोरोना से बचाव के लिए सरकार लोगों से बार-बार अपील कर रही है मास्क का प्रयोग करें  सेनीटाइजर का उपयोग करें सोशल डिस्टेंस का पालन करें बावजूद भी लोग अपनी जान को खतरा में डालकर सरकार द्वारा दिए गए निर्देश को ताक पर रखकर कोरोना को आमंत्रित कर रहे हैं बढ़ते कोरोना वायरस के संख्याओं को देखते हुए दरभंगा जिला के बहेड़ी बाजार स्थित credit access Grameen Limited  माइक्रो फाइनेंस के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार गुप्ता के द्वारा बहेड़ी प्रखंड कार्यालय पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बी डी महतो  एवं अन्य पदाधिकारी की उपस्थिति में शाखा प्रबंधक राहुल कुमार गुप्ता मास्क ,सेनिटाइजर ,वितरण किया

मैके पर अस्सिटेंट ब्रांच मैनेजर अनोज कुमार एवं सहायक कर्मचारी अंकित कुमार, रिंटू कुमार, विकास कुमार, शुभम कुमार उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *