साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति भोले भाले लोगों को अपने झांसा में लेकर उनके मेहनत किए हुए पूंजी को साफ कर देते हैं देहाती क्षेत्र के लोगों को कभी लकी ड्रॉ तो कभी प्राइज के नाम पर तो कभी बैंक के अधिकारी बनकर उनके खाता नंबर एटीएम नंबर पूछकर उनके जिंदगी भर की मेहनत की कमाई साफ कर देते हैं।
हसनपुर थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव निवासी विकास कुमार ने हसनपुर थाना में आवेदन दिए ।
आवेदन में उन्होंने लिखा की एक अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल आया कॉल रिसीव करने के बाद अपने आप को बैंक अधिकारी बताया और उनसे क्रेडिट कार्ड नंबर पूछें विकास कुमार ने बताया कि क्रेडिट कार्ड नंबर बताने के बाद उनके खाते से 16217 रुपिया कट गया के वार्ड विकास कुमार ने बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देने की बात कही विकास कुमार ने थाना में आवेदन दिए हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
चंदन कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर रोसड़ा पृथ्वी दिवस पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा समेत जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को पृथ्वी दिवस पर पर्यावरण संरक्षण संबंधित संकल्प दिलवाया गया| शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर के निर्देशानुसार आज 10 अगस्त को बिहार दिवस मनाना था,इसी […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। खगड़िया मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री अशोक सहनी का मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया – बखरी मार्ग के कोठिया ढ़ाला के समीप से हुआ अपहरण . बताया जाता है कि वे बोलेरो चालक बबलू सहनी के साथ गंगौर थाना क्षेत्र स्थित एक जलकर का जायजा लेकर बाइक से बलुआही स्थित अपने […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। (बेगूसराय) : मुख्य सचिव के निर्देश पर अधिकारियों के गांवों मे निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को छौड़ाही बीडीओ ने ऐजनी तो अंचलाधिकारी ने एकंबा पंचायत का निरीक्षण किया। ऐजनी पंचायत में बीडीओ के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य उपकेन्द्र ऐजनी बंद था। स्वास्थ्य कर्मी गायब थे। भवन जर्जर रहने के साथ […]