आवेदन न्यूज पुलिस बिहार बैंक भारत समस्तीपुर साईबर क्राइम हसनपुर

साईबर क्राइमर ने खाता से 16217 रुपिया किया साफ।

सतीश यादव / हसनपुर / रिपोर्टर।

 साइबर क्राइम करने वाले व्यक्ति भोले भाले लोगों को अपने झांसा में लेकर उनके मेहनत किए हुए पूंजी को साफ कर देते हैं  देहाती क्षेत्र के लोगों को  कभी लकी ड्रॉ तो कभी प्राइज के नाम पर तो कभी बैंक के अधिकारी बनकर  उनके खाता नंबर एटीएम नंबर पूछकर उनके जिंदगी भर की मेहनत की कमाई साफ कर देते हैं।

  हसनपुर थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव निवासी विकास कुमार ने हसनपुर थाना में  आवेदन दिए ।

आवेदन   में उन्होंने  लिखा की एक अनजान नंबर से मोबाइल पर कॉल आया कॉल रिसीव करने के बाद अपने आप को बैंक अधिकारी बताया और उनसे क्रेडिट कार्ड नंबर पूछें विकास कुमार ने बताया कि क्रेडिट कार्ड नंबर  बताने के बाद उनके खाते से 16217 रुपिया कट गया  के वार्ड विकास कुमार ने बैंक के शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो उन्होंने स्थानीय थाना में आवेदन देने की बात कही विकास कुमार ने  थाना में आवेदन दिए हैं लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *