बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है।
महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल पहुंचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार कई कार्यक्रम के माध्यम से हर घर नल का जल पहुंचाने की दावा कर रही है लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कुछ और ही है।
बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर 2 से मामला सामने आया है वार्ड नंबर 2 निवासी शशि चंद्र मिश्र ने बहेरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन आवेदन दिए आवेदन में उन्होंने लिखा कि वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य गोपाल झा द्वारा नल जल योजना के तहत लोगों को मिलने वाली स्वक्ष पानी से वंचित किया जा रहा है वार्ड सदस्य गोपाल झा के मनमानी का शिकार होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के दरबार में गुहार लगाए हैं उन्होंने ये भी लिखा कि वार्ड सदस्य के मनमानी चरम सीमा पर है
वार्ड सदस्य कहते हैं मेरा जहां मन होगा उस जगह पर पाईप बिछा कर पानी पहुंचाने में लगे हुए हैं जहां उनकी बात को नहीं सुनते हैं उन्हें पानी से वंचित किया जा रहा है।
रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर के पंचायत सरकार भवन पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को लेकर शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग योजना अंतर्गत बेरोजगार छात्र या युवाओं को रोजगार देने हेतु बैंक द्वारा ऋण दिलाया जाएगा जिसके लिए मोतीपुर पंचायत सरकार भवन पर मुखिया प्रेमा देवी की […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। समकालीन अभियान के तहत बेलदौर पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर से वारंटीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के मेहिनाथ नगर गांव निवासी नंदकिशोर राम के पुत्र दिनेश राम को गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति के ऊपर बेलदौर थाना में दर्जनों मामला दर्ज है। […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा के मौके पर विभिन्न सत्संग मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सत्संग प्रेमियों द्वारा संत स्तुति प्रार्थना एवं गुरु की आरती की गई। साथ ही भजन कीर्तन कर भंडारण का आयोजन किया गया। […]