बेलदौर -प्रखंड क्षेत्र के आधी आवादी को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप प्रभावित करती उफनाई कोसी नदी अब बसावटो के समीप पहुंचकर संपर्क के भूभाग को निगलने को आतुर है तो वही संभावित बाढ की संकटो से प्रभावित ईलाके के लोगो की धडकने भी तेज हो गयी ।तेलिहार के कामा थान मुसहरी ,आनंदी सिंह बासा ,तिरासी टोला ,बलैठा का पचाठ ,डाढी ,नववटोलिया ,डुमरी गांव एवं इतमादी का पचबीघी ,गांधीनगर एवं बारूण गांव के लोग अब घर के दहलीज तक पहुचने को आतुर उफान भरती कोसी की तेज धारा देख बाढ की संकटो से जुझने की तैयारी मे जुट गये है ।
वही निचले ईलाके मे बाढ का पानी फेलकर खरीफ की फसलो को नुकसान करने लगी है ,प्रभावित ईलाके के लोगो ने बताया कि पचाठ गांव मे बिते एक पखवारे पूर्व से उफान भरती कोसी करीब 50 मीटर मे मिट्टी क्षरण कर उपजाऊ भुमि को निगलते गांव की ओर पहुंच रही है जबकि नवटोलिया ,बलैठा मे कटावनिरोधी कार्य कर कटाव पर रोक लगा दी गयी है ,अबिलंब उक्त स्थल पर फ्लड फाईटिंग कार्य कर हो रहे मिट्टी क्षरण पर रोक नही लगी तो पचाठ का भूगोल एक बार फिर बदल सकता है ।कई बार गांव के लोगो को बिस्थापन का दंश झेलना पडा एवं अन्यत्र पुनरवासित होकर आशियाना पुरी तरह खडा भी नही हो पाता कि कोसी हुंकार भरने लगती है ।वही इतमादी के गांधी नगर से पचबीघी तक लोगो के आवागमन का सहारा अंचल प्रशासन के सहयोग से बगैर इंजन वाली नाव के सहारे ही हो रही है जबकि डुमरी के पंजीकृत नाविक पूर्व के बकाया भुगतान नही मिलने के कारण अपनी नाव देने से कन्नी काटने लगे ।
लंबित बकाया भुगतान नही होने से नाविको के जिविका का संकट ,जलस्तर मे बढोतरी होते ही डुमरी घाट पर तैरने लगी बडी नाव ,प्रशासन को दिखा रही ठेंगा -कोसी बागमति को आरपार कराने मे डुमरी के नाविको की अहम भूमिका को इंकार नही किया जा सकता है ।
सुपौल पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार आधी रात को जब रात्रि गस्ती पर निकले तो जिले के कई थाने सजग हो गए।इस दौरान किसनपुर थाना के आन्दोलि गांव के समीप उन्होंने देखा कि एक छोटी कार में बैठकर अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को धरदबोचा। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा ,कारतूस […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड 18 में मुख्यमंत्री गली नाली पक्की करण निश्चय योजना से बने पीसीसी सड़क एवं नाले दो भागों में रामशरण शर्मा घर से लेकर विलास शर्मा के घर तक विभक्त हो गया। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि स्थानीय […]
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में फ्रंट वारियर के रूप में काम कर रहे कर्मियों को बूस्टर डोज लगाया जा रहा है। मालूम हो कि भारत सरकार के दिशा निर्देश पर 10 जनवरी से कोरोना के बूस्टर डोज मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका तथा सरकारी कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाया […]