दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोटगाह वार्ड नंबर 11 से हैरान करने वाले मामला सामने आया है।
पिता द्वारा लिए गए कर्ज की चंद रुपयों को पचाने के लिए अपने पुत्र को जिंदगी के साथ खेल रहे हैं।
बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोटगाह वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद अबसारूल हक ने बहेड़ी थाना में आवेदन दिए आवेदन में उन्होंने लिखा कि मोहम्मद जमशेद के पुत्र मोहम्मद साहिल से मेरी पुत्री आसमा खातून उर्फ मुस्कान से शादी की बातचीत किया गया था लेकिन आसमा खातून उर्फ मुस्कान की उम्र कम होने की वजह से शादी के लिए उन्हें 3 साल के लिए रोक दिया गया था
इसी दौरान मोहम्मद जमशेद दिल्ली में घर बनाने के योजना बनाकर ₹200000 कर्ज के नाम पर मुझसे लिया मोहम्मद जमशेद दिल्ली से घर आया है जब ₹200000 मांगे तो उन्होंने मेरी पुत्री और अपने पुत्र की शादी करने की बात करने लगा मैंने कहां अभी लड़की अभी शादी योग नही हुआ है।
मोहम्मद जमशेद उसी गांव में दूसरी लड़की से अपने पुत्र को 19 जुलाई को शादी करवा रहा है। साथ ही ₹200000 हजम करने में हैं।
बता दें कि बहेड़ी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय मुख्यालय के पूरब की ओर से चार दीवारी का निर्माण किया जा रहा है। वही प्रखंड प्रमुख अवैध रूप से हो रहे चार दिवारी को प्रखंड प्रमुख में जिला पदाधिकारी के आदेश पर रुकवा दिया था। लेकिन कार्य एजेंसी के द्वारा रात्रि में चारदीवारी का निर्माण […]
संतोष राज (सबकी खबर) हसनपुर प्रखंड अंतर्गत देवधा पंचायत के सकरडीहार गांव वार्ड नंबर 14 स्थित सड़क पर लगे पानी से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती थी गांव के जनताओं की समस्या को देखते हुए मुखिया पति अशोक निषाद अधिवक्ता द्वारा अपने निजी पंपसेट से सड़क पर लगे पानी को खाली करवाया […]
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में इन दिनों निजी क्लीनिक वाले का बड़ा दबदबा बना हुआ है दूर देहात से प्रसव व बंध्याकरण कराने के लिए महिलाएं रोसड़ा अस्पताल आते हैं अस्पताल के बाहर निजी क्लीनिक वाले और अस्पताल में कार्यत आशा कार्यर्ता पेसेंट के साथ खेल खेल जाते हैं। चंद रुपयों के […]