दो दिन पूर्व युवक को सांप के काटने से हुई मौत, मृतक के परिजनों को संताना देने पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर / बेलदौर।

जन अधिकार पार्टी के लोकतांत्रिक जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बेलदौर होते हुए आलमनगर जाने के दौरान बीते रविवार को 40 वर्षीय युवक को सर्प काट लिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी उनके परिजनों से जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव मिलने के लिए बेलदौर आए थे। उनके प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जय शंकर सुमन, छात्र नेता झलेन्दर कुमार, बेलदौर प्रखंड प्रमुख विकास कुमार, मुरारी आंनद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत फूलों की माला देकर स्वागत किया। वह जीरोमाइल से होते हुए बेलदौर के बीते 19 जुलाई को पंकज कुमार को सांप काटने से उनकी मौत हो गई थी। वही उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे। लेकिन बेलदौर पीरनगरा पथ के काली स्थान से लेकर पेट्रोल पंप तक काफी गड्ढे एवं बारिश के पानी जलजमाव होने के कारण जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उक्त रास्ते से बैरंग वापस लौट गए। तब उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार में 12 दिन से उत्तर बिहार में फ्लड फाइटिंग शुरू हो गया है।

वही सरकार को चाहिए किसानों को पैकेज देते हुए किसानों का ऋण माफ हो। वही जाप सुप्रीमो ने कहां के 30 साल से बड़े प्रतिनिधि लगातार बन रहे हैं और अपने क्षेत्र में डूबे मजदूर किसानों के फसलों को देखने के लिए नहीं आ रहे हैं। प्रतिनिधि को डर भय बाढ़  आ जाने से  किसानों को अभी तक   मुआवजा नहीं दिए हैं। वहीं पप्पू यादव ने बताया कि पूरे बिहार में मजदूरों को करीब 12 करौड़ मजदूरों के अकाउंट में डाला है जो हमारी जिम्मेदारी नहीं थी। यह सरकार की जिम्मेदारी होनी चाहिए वह हमने पूरा किया। पप्पू यादव ने बिहार सरकार से लेकर केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि पटना में बाढ़ हो या, कोई भी समस्या हो तो सीधे पप्पू यादव से कहा जाता है। वहां के एमपी एमएलए डर से नहीं निकलते हैं। वही एमपी एमएलए अपने घरों में 5 महीना से सोए हुए हैं ,जो उनकी जिम्मेदारी है। बिहार सरकार को चाहिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए 4 महीने का  प्रत्येक गरीब किसान के घर में राशन एवं प्रत्येक किसान को 7 हजार तुरंत मुहैया कराया जाए एवं ऋण माफ किया जाए।वहीं जाफ सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बाढ़ एवं बारिश से किसानों के रवि फसल बर्बाद हुए हैं, उन्हें तुरंत 12 हजार खाते में डालना चाहिए एवं खाद बीज के लिए पैकेज देना एवं मक्का किसानों की जिंदगी मौत से जुड़ा हुआ है। साथ ही साथ इशारों में कहा कि जिस दिन हम आएंगे एशिया के सबसे मक्का उत्पादन खगरिया जिला में पांच फैक्ट्री का निर्माण भी होगा एवं सरकार के द्वारा मक्का खरीदी जाएगी। जिन से किसानों मकई को सरकार द्वारा खरीदी जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *