शिवाजी नगर प्रखंड के बल्लीपुर पंचायत अवस्थित बहादुरपुर गांव निवासी स्वर्गीय सोनेलाल मंडल के पुत्र ललित कुमार बाबू जो बचपन से ही मेघावी छात्र रहे हैं। साथ ही उन्होंने पढ़ाई के दौरान किस तरह की कठिनाई होती है। उस कठिनाई को देखते हुए, जब वे बीपीएससी कंप्लीट कर सरकारी प्रशासनिक सेवा में आए तो जहां-जहां भी सेवा उन्होंने दी प्रत्येक जगह पर गरीब एवं मेघावी छात्रों को हमेशा मोटिवेशन करते रहे जिसका परिणाम यह हुआ आज उनके देखरेख में पढ़ने वाले छात्रों सैकड़ों की संख्या में सरकारी जॉब में पदस्थापित हो चुके हैं रेलवे ड्राइवर ,इंजीनियर, गुड्स गार्ड, एसएससी ,सेना, हो हर साल उनके देखरेख में या गाइड लाइन पर चलने वाले छात्र कामयाबी की परचम लहरा रहे हैं इसी कड़ी में, आज वे मधेपुरा डिस्ट्रिक्ट के उदाकिशनगंज अनुमंडल के डीसीएलआर के पद पर पदस्थापित है ।
लेकिन सरकारी कामकाज के बाद अपने आवास पर छुट्टी के दिन दोनों दंपत्ति बच्चों को गाइडलाइन करते हैं।
साथ ही दूरभाष पर भी करते हैं इसी का परिणाम है कि बीपीएससी की 64 मी रिजल्ट में उनके भी कुछ छात्र शामिल हुए जो पास की छात्रों का सूची संलग्न कर रहा हूं, समाज में यदि ऐसे पदाधिकारी हो निश्चित ही गरीब एवं मेधावी छात्र भी अपने भविष्य को संभाल सकते हैं यह एक प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कदम है जो दूसरे पदाधिकारी यह शिक्षित व्यक्ति समाज को इस तरह का सेवा दे सकते हैं।
के.के. शर्मा / रिपोर्टर / रोसड़ा। कोरोना वैश्विक महामारी को रोकथाम को लेकर रोसड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार एवं रोसड़ा थाना के एएसआई सुधीर कुमार चौधरी के नेतृत्व में रोसड़ा शहर के गांधी चौक स्थित बिना मास्क के घूमने वाले लोगों को चालान काटा गया प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने बताया कि वैश्विक […]
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर । अररिया/जोगबनी : कोविड-19 को लेकर लागू लॉक डाउन के कारण नेपाल में फंसे प्रवासी व्यक्ति एवं श्रमिको की घर वापसी को लेकर जिला पदाधिकारी, श्री प्रशांत कुमार सी एच एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री धुरत सायली द्वारा रविवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया गया। बताया गया कि आई.सी.पी. जोगबनी […]
राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर। खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के जीरोमाइल-बेलदौर पीडब्ल्यूडी पथ के रोहियामा गांव में सोमवार को एक मक्का लोड 6 चक्का ट्रक पलट जाने से एक बालिका की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गया जिंदगी और मौत से जूझ रही […]