बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के अंतर्गत बेलदौर, पचौत ,चौढली , सकरोहर, बोबिल , कुर्बन, दिघौन में सामूहिक शौचालय का उद्घाटन किया गया। मालूम हो कि गरीब कल्याण योजना अंतर्गत 21सौ योजनाओं की शुरुआत तेलिहार गांव से हुई थी ।इस योजना में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन लाये एवं फेवर ब्लाक, पीसीसी निर्माण कार्य, सात निश्चय योजना से नाला निर्माण कार्य एवं आदि योजनाएं आते हैं।
वही बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 10 में बन रहे बिहार सरकार पंचायत भवन की जांच के लिए एडीएम उपेंदर यादव पहुंचे। उक्त स्थल पर पहुंचते ही लखन महतो के पत्नी गिघौली देवी ने आरोप लगाया कि जिस जमीन पर उपजाऊ भूमि से अपने बाल बच्चों का भरणपोषण करते थे, मुखिया एवं उनके सहयोगियों ने उस जमीन पर बिहार सरकार पंचायत भवन का निर्माण करवा रहा हैं।
882 total views, 8 views today