बाढ़ के पानी को रोकने के लिए ग्रामीणों एवं राजद के नेता द्वारा जुटाया चंदा, बांध की हो रही हैं मरम्मत।

सुधांशु सिंह /रिपोर्टर / बहेड़ी।

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत मे बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है। राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव ने कहा  अटहर उत्तरी पंचायत के परबाहा बाँध, अटहर मुईस पर अपने नीजी कोष से ग्रामीण का सहयोग लेकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर दिन रात चलाकर बाढ का पानी रोकने का काम कर रहा हुँ ,इन जगहों पर आपदा विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला ,ना ही कोई सरकारी सहायता मिली।महाराजी बाँध पे आपदा विभाग से सिर्फ बोरा मिला उसके बाद यहाँ भी अपने नीजी कोष से जेसीबी मशीन ट्रैक्टर चला के काम कर रहा हुँ,वही अटहर के बलकुचबा पे भी अपने नीजी कोष से बाढ का पानी रोकने का काम कर रहा हुँ,एक तो पहले ही वर्षा के पानी से बहुत पहले फसल डूब चुका है अब चाहते हैं कैसे भी बाढ का पानी न आये जिससे जान माल के खतरा न हो ।केरवाकोईठ के खोरैंचा बाँध टूटने से लोगो के घरों मे पानी आ गया और जान माल पे भी खतरा आ गया है।

राजद नेता ने कहा कि शीघ्र ही जिला पदाधिकारी और अंचल अधिकारी  से राहत वितरण ,प्लास्टिक और मवेशी चारा का माँग करता हुँ,प्लास्टिक रहने से उँचे जगहों पर घर बना के लोग तत्काल जीवन यापन करेंगे । इधर अटहर दक्षिणी पंचायत के बघौल गैवाल, कमलपुर ,बलाँट, इनामात, अटही  गाँव मे बाढ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है,बघौल गैवाल अटही मे नदी का पानी काफी तेज गति से प्रवेश कर रहा है,उन्होने दोनो पंचायत मे राहत वितरण, मवेशी के लिए चारा, फसल क्षति मुआवजा उपलब्ध कराने के माँग अंचलाधिकारी से किया है।अटहर उत्तरी के प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी पुनीता देवी,उप मुखिया वीरेन्द्र मंडल,भुवनेश्वर यादव,डाॅ भीखन यादव,मो• अकरम, मो• युनुस,प्रमोद यादव ,राम प्रकाश ठाकुर,राम कैलाश यादव,राम बहादुर यादव,कमलेश पासवान के साथ सैकड़ो लोगो ने भाग्य नारायण यादव के बातों का समर्थन किया ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *