जिला के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता से लगार गांव की ओर जाने वाली सड़क गति अवरोधक को लेकर कार्यपालक अभियंता,कनीय अभियंता,सड़क निर्माण विभाग, गोगरी, खगड़िया को पत्र लिखकर हटाने मांग की है।
परबत्ता निवासी सदय कुमार ने लिखे पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,पथ का नाम परबत्ता से लगार पैकेज संख्या BR17p2r में परबत्ता की तरफ से 500 मीटर का pcc/rcc ढलाई किया गया है। इसमें संवेदक के द्वारा प्रथम 400 मीटर सड़क में कुल एक दर्जन (12)गति अवरोधक बनाया है।इन अवरोधकों की उंचाई इतनी है कि इस सड़क से छोटी कार तथा ई रिक्सा एवं आटो का गुजरना बंद हो गया है।मेरा घर इसी मार्ग में है।
स्थानीय सदय कुमार ने पत्र में लिखा जब से उक्त सड़क में गति अवरोधक बनाया गया है तब से मै इस सड़क का उपयोग नहीं कर पा रहा हूं।यह गति अवरोधक वाइक चालकों, गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों को ले जाने वाले वाहनों, प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दूध लेकर शीतक केन्द्रों पर जाने वाले पशुपालकों के लिए ख़तरनाक है। जनहित में उचित कदम उठाते हुए विभाग से गति अवरोधक को हटाने की मांग की है।
सुधांशु सिंह / बहेड़ी / रिपोर्टर। बहेड़ी प्रखंड अंतर्गत बघौनी पंचायत के वार्ड नंबर 2 में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना अंतर्गत महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है। महत्वकांक्षी योजना हर घर नल जल पहुंचाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार कई कार्यक्रम के माध्यम से […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया पितृपक्ष मेला 2023 के सफल आयोजन तथा देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी वेदी स्थल में पूर्व से किये जाने वाले आधारभूत सुविधाओं यथा साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, पर्यपत टॉयलेट, तालाब के काई की सफाई, सीढ़ी की मरामति, घाटो, […]
बक्सर जिले में सीएसपी संचालक से अपराधियों ने ₹44000 की लूट लिया लूट के महज 18 घण्टे के अंदर पुलिस ने न सिर्फ अपराधियों की पहचान कर ली बल्कि, तीन को अपराधियों को दबोच भी लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के रुपयों के साथ ही लूटी गई मोबाइल और दो हथियार तथा कारतूस […]