जिला के परबत्ता प्रखंड के परबत्ता से लगार गांव की ओर जाने वाली सड़क गति अवरोधक को लेकर कार्यपालक अभियंता,कनीय अभियंता,सड़क निर्माण विभाग, गोगरी, खगड़िया को पत्र लिखकर हटाने मांग की है।
परबत्ता निवासी सदय कुमार ने लिखे पत्र में बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,पथ का नाम परबत्ता से लगार पैकेज संख्या BR17p2r में परबत्ता की तरफ से 500 मीटर का pcc/rcc ढलाई किया गया है। इसमें संवेदक के द्वारा प्रथम 400 मीटर सड़क में कुल एक दर्जन (12)गति अवरोधक बनाया है।इन अवरोधकों की उंचाई इतनी है कि इस सड़क से छोटी कार तथा ई रिक्सा एवं आटो का गुजरना बंद हो गया है।मेरा घर इसी मार्ग में है।
स्थानीय सदय कुमार ने पत्र में लिखा जब से उक्त सड़क में गति अवरोधक बनाया गया है तब से मै इस सड़क का उपयोग नहीं कर पा रहा हूं।यह गति अवरोधक वाइक चालकों, गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों को ले जाने वाले वाहनों, प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में दूध लेकर शीतक केन्द्रों पर जाने वाले पशुपालकों के लिए ख़तरनाक है। जनहित में उचित कदम उठाते हुए विभाग से गति अवरोधक को हटाने की मांग की है।
समस्तीपुर शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रहियार उत्तर पंचायत में योजनाओं को जांच में पंहुचे। बताते चलें कि पंचायत चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर कई बार पंचायत के वार्ड सदस्य और वार्ड के कुछ वार्ड सदस्य पति संयुक्त रूप से पदाधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग किया था। हालांकि एक बार नहीं कई […]
औरंगाबाद में एक बार फिर मानवता शर्मशार होते दिखी जहां बूढ़े बाप ने अपने नौजवान बेटे को पीठ पर लादकर सदर अस्पताल टीवी का इलाज कराने के लिए लाया था मगर अस्पताल द्वारा रेफर कर दिया गया प्राइवेट अस्पताल में। पिता-पुत्र फोटो पीड़ित के पिता बताया कि यह मेरा बेटा है यह टीबी का पेसेंट […]
गया संवाददाता धीरज की रिपोर्ट। गया:- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा गया जिले का महत्व समझते हुए ऋण संवर्धन की दिशा में आरएएसएमईसीसी (रिटेल एवं एस एम ई क्रेडिट सेंटर) का भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री सुरेंदर राणा द्वारा उद्घाटन किया गया ।इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री राणा ने कहा कि गया जिले […]