कहते हैं खुशहाल जीवन जीने के लिए एक अच्छी जीवन साथी की जरूरत होती हैं।
अगर पति पत्नी मिल कर घर को सज संवर कर रखता है तो घर स्वर्ग बन जाता है अगर पति पत्नी के रिश्ते में थोड़ी सी भी खटास हो जाए तो घर को बिखरते देर नहीं लगती जिस कारण कई बार आप सुने होंगे पति-पत्नी में तलाक हो जाता है एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं लेकिन दरअसल यह मामला कुछ और है एक पत्नी अपने पति को जान से मारने के लिए कई बार अथक प्रयास किया बावजूद पति को मारने में असफल रहे पति थक हार कर थाने में मामला को दर्ज करवाएं मेरा सर यह मामला खगड़िया जिला के बेलदौर से सामने आया है।
बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत अंतर्गत बोबिल गांव के सुधीर पासवान की पत्नी अपने पति को मारने का प्रयास किया।
मालूम हो कि बोबिल पंचायत के सुधीर पासवान की पत्नी सरिता देवी अपने मां कविता देवी पिता गजाधर पासवान के बहकावे में आकर अपने पति को जान से मारने की कोशिश बार-बार करती रहती है। अपने पति को कभी खीर में जहार, कभी बिजली की तार के द्वारा करंट लगाना, सोए अवस्था में गला दबाना 3 जुलाई को सुधीर पासवान नहाकर घर वापस आ रहा था तो सरिता देवी ने धारदार हथियार से पिछे से वार कर दिया। जिससे दाहिने पैर के नीचे घुटने के नीचे कट जाने से गहरे जख्म हो गया ।
उक्त व्यक्ति वहीं पर बेहोश हो गया, बेहोशी अवस्था में उनके परिजनों के द्वारा बेलदौर सीएससी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया। उक्त व्यक्ति जब इलाज करा कर लौटने के बाद सुधीर पासवान ने थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। बुजुर्गों ने कहा की धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि पति परमेश्वर होता है, लेकिन कलयुग में पत्नी ने पति की हत्या का करने का सोच रहा है। कलयुग का चरितार्थ विषय यह है कि सूरर्पनखा जैसी पत्नी किसी कि नहीं हो, जो अपने पति कि हत्या करने की सोच रहा हैं। वही थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि आवेदन दिया गया है। आवेदन को अपने अधीनस्थ कर्मियों से छानबीन करवा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।
निशा सिंह की रिपोर्ट। डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ते देश में डिजिटल मीडिया भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा। पल-पल की खबर से लोगों को रूबरू करने में पूरी तरह सफल हो रहा। समस्तीपुर जिले के रोसडा़ से संचालित सबकी खबर आठों पहर न्यूज़ चैनल के 2 साल बेमिसाल। 2 साल में सबकी खबर आठों […]
ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर। अररिया /फारबिसगंज- कोरोना संकट के बीच बिहार से बाहर रह रहे प्रवासी का एक जत्था अररिया पहुंचा, फारबिसगंज में दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से आये सभी प्रवासियों को फल- पानी देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए सोशल डिस्टेनस का पालन करने की अपील किया स्थानीय सांसद प्रदीप सिंह साथ में भाजपा […]
आजम की रिपोर्ट। शिवाजी नगर प्रखंड क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के जांच के लिए पहुंचे जिला समाहर्ता सह जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज। मिली जानकारी के अनुसार जांच के लिए आवंटित प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एफसीआई गोदाम जांच में पहुंचे अधिकारी ने गोदाम में खाद्यान्न के रखरखाव और वितरण व भंडारण पणजी की जांच […]