मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 6 स्थित मध्य विद्यालय बोबिल अनुसूचित में मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन बेलदौर प्रखंड प्रमुख विकास कुमार पासवान ने किया। उक्त शिविर का आयोजन बोबिल के सामाजिक कार्यकर्ता ऋषव कुमार ने किया। इस आयोजन में बोबिल पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लेकर मुफ्त आंख जांच शिविर का लाभ उठाया

उक्त जांच शिविर में ब्लड प्रेशर एवं चीनी का निशुल्क जांच किया गया। वही जांच शिविर में डॉ आर के राकेश द्वारा आंख का जांच किया गया। इस शिविर के आयोजक ऋषव कुमार ने कहा कि शिविर में गरीबों को निशुल्क  आंख जांच के साथ-साथ बीपी एवं शुगर का भी निशुल्क जांच किया गया। साथ ही साथ कुछ दवाइयां भी मुफ्त में उपलब्ध कराया गया । वही उद्घाटनकर्ता  बेलदौर प्रमुख विकास कुमार ने कहा कि ऐसे नेक कार्य करने के लिए मैं ऋषभ जी को धन्यवाद देता हूं, तथा ऐसे कार्य करने के लिए हम सभी जनप्रतिनिधि प्रेरित हुए

मौके पर डॉ आर के राकेश ने कहा कि इस शिविर के आयोजन करने में ऋषव जी का योगदान बहुत ही सराहनीय रहा । मुफ़्त आंख जांच शिविर में बोबिल पंचायत के प्रत्येक गांव से दर्जनों लाभुकों ने भाग लिया। इस शिविर में कुल 95  लाभार्थियों ने निःशुल्क जाँच का लाभ उठाया।अगला जाँच शिविर दिनांक07/03/2021दिन रविवार को बोबिल अनुसूचित विद्यालय पर रखा गया है।

मौके पर बोबिल पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव पासवान ,शम्भू साह, बोबिल पंचायत के पूर्व सरपंच विंदेश्वरी साह , प्रकाश सिंह ,राजेश्वर सिंह, दीपलेश पासवान, डॉ मिथिलेश कुमार, मोहम्मद कमर ,मो अबु खैर,नीतीश कुमार, रवि आनंद, निर्मल कुमार, रूपेश कुमार, सियाराम महतो, विनोद महतो, मुरली महतो, मनीषा देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद दिखे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *