कोविड 19 जिला जिलाधकारी टीकाकरण न्यूज पदाधिकारी बिहार भारत सहरसा

लोगों को जागरूक करने के लिए जिलाधिकारी ने रवाना किया पांच चेतना रथ, 6 करोड़ वयस्कों को लगेगा टीका।

 

सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा :- चेतना रथ से सौर बाजार, कहरा, सत्तरकटैया, पतरघट एवं सोनवर्षा प्रखंड सभी पंचायतों में  लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक और प्रेरित किया जाएगा ।
बताते चलें कि राज्य सरकार द्वारा 6 करोड़ वयस्कों को 6 माह में टीकाकरण करने के महाअभियान के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करने को  जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से 5 चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त सभी रथ जिले में मुख्य रूप से सौर बाजार, कहरा, सत्तरकटैया, पतरघट एवं सोनवर्षा प्रखंड के पंचायतों में  लोगों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक और प्रेरित करेंगे।चेतना रथ जीविका की ओर से एक्सिस बैंक के सहयोग से निकाला गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कोरोना से बचाव के लिए 18 प्लस के सभी लोगों का टीकाकरण होना जरूरी है। इसके लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित करने की भी आवश्यकता  है। उन्होंने कहा कोविड टीका के प्रति लोगों में फैले भ्रम एवं अफवाहों को दूर करें  और कोविड 19 का टीका लगवाये  ।
हलाकि टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी   पूरे जिले भर में निगरानी कर रहे हैं और लोगों को टीकाकरण को लेकर जागरूक कर रहे हैं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, डी पी एम अमित कुमार, प्रबंधक संचार- सुधा दास, प्रबंधक एस डी- विकास कुमार, प्रबंधक सीएलएफ- शिवेश कुमार, टीओ- प्रभात पाण्डेय, टीम कोऑर्डिनेटर प्रदान- सुबोध कुमार गणमान्य व्यक्ति एवं अन्य उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *