कार्यकता नेता न्यूज पटना बिहार भारत राजद राजनीतिक समस्तीपुर सरकार

राष्ट्रीय जनता दल के बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम पहुँचे समस्तीपुर,कार्यकर्ताओ भव्य स्वागत किया।

राष्ट्रीय जनता दल के दरभंगा प्रमंडल के प्रभारी व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम के समस्तीपुर पहुंचने पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने माला, पाग, चादर तथा मोमेंटो प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया l इसके उपरांत पूर्व मंत्री ने  स्थानीय सर्किट हाउस में एक “प्रेस वार्ता ” को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल , डीजल , गैस सिलेंडर सहित खाद्य पदार्थो की महंगाई के खिलाफ आगामी 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों तथा 19 जुलाई को जिला मुख्यालयों पर साइकिल , सिलेंडर तथा बैलगाड़ी के साथ प्रदर्शन किया जायेगा l भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बढ़ती महंगाई को लेकर कहा कि  पेट्रोल, डीजल और सरसों तेल के दाम कम किया जाना चाहिए। पेट्रोल-डीजल 100 रुपए पार कर गया है। छह महीने में रसोई गैस की कीमत में 140 रुपए प्रति सिलेंडर की वृद्धि हुई है। कोरोना की वजह से पहले से ही आम व्यक्ति का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। ऐसे में तेल के बढ़े दाम दोहरी मार दे रहे हैं l आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को आम जनता की कोई परवाह नहीं है। महंगाई ने लोगो की कमर तोड़ दी है। गरीब लोग दिहाड़ी तक नहीं लगा पा रहे हैं, जिस कारण परिवारों का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा हैं l अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हों रही हैं l प्रदेश के लाखो विद्युत उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिलो में सुधार नहीं हो रहा हैं l स्वास्थ्य  केन्द्रों पर दवाओं तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों का घोर अभाव हैं l

शिक्षित बेरोजगारों  को रोजगार नहीं मिल रहा है l जलजमाव से आम-जन परेशान व दुखी है l लेकिन सरकार इस ओर अपेक्षित पहल नहीं कर रही है l उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नफरत की राजनीति कर रही हैं l बिहार सरकार सृजन घोटाले व शौचालय घोटाले के आरोपियों को बचा रही हैं l नीतीश सरकार हर मोर्चे पर विफल हैं और चहुं ओर भय, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *