अपराधी क्राइम खगड़िया न्यूज पुलिस बिहार बेलदौर भारत लूटपाट

आलू विक्रेता के साथ अपराधियों ने किया लूटपाट।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

आलू बेच कर आलू विक्रेता बेलदौर बाजार आ रहे थे। इसी दौरान सीमावर्ती क्षेत्र बोबील, बराहि पुल के समीप घात लगाए अपराधियों ने ट्रैक्टर को रोककर ट्रैक्टर पर रखें 3 बोरा आलू, एक एंडॉयड मोबाइल, बाजा, त्रिपाल समेत आलू विक्रेता से करीब 27 हजार रुपया मारपीट कर छीन लिया। उक्त व्यक्ति गांव पहुंचते हैं अपने महाजन को उक्त बात की सूचना दी। सूचना पाते हैं महाजन स्थानीय थाना अध्यक्ष को उक्त बात की जानकारी दिया। सूचना पाते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने अधीनस्थ कर्मी को मामले को छानबीन करने के लिए भेज दिया। लेकिन उक्त स्थल पर कुछ नहीं मिला, उक्त स्थल पर से पुलिस बैरंग वापस लौट गए। इसी कड़ी में बेलदौर निवासी दिनेश शर्मा के पुत्र पप्पू कुमार उर्फ राजीव, सकलदेव शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार एवं झागो शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार तीनों व्यक्ति आलू बेच कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस बेलदौर आ रहे थे। वही आने के क्रम में बोबील गांव से उत्तर सीमावर्ती क्षेत्र बराही पुल के समीप करीब आधे दर्जन से अधिक अपराधी हथियार से लैस होकर तीनों व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें ट्रैक्टर चालक को दाया आंख के समीप गंभीर चोट आई है। वही प्रत्यक्षदर्शी ट्रैक्टर चालक पप्पू शर्मा ने बताया कि अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति करीब 8 नकाबपोश व्यक्ति थे, जिसे पहचान नहीं सके जो हथियार के बल पर मेरे साथ मारपीट किया।

वही मारपीट कर करीब 27 हजार रुपया, एक एंड्राइड मोबाइल, त्रिपाल बाजा लेकर चलते बने। इस संबंध में थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया है कि घटना गरीब 7 बजे घटी है। सूचना पर जांच पड़ताल किया गया, लेकिन उक्त स्थल पर कोई भी अपराधी मौजूद नहीं थे। जिस कारण पुलिस बैरंग वापस लौट कर चले आए। उक्त व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज किया जाएगा। मामला दर्ज कर दोषियों को जल्द से जल्द न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *