खगड़िया जिलाधिकारी नल जल न्यूज पंचायत प्रखंड बिहार बेलदौर भारत

जल मीनार को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया आवेदन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के ग्रामीण, जिला पदाधिकारी को दर्जनों ग्रामीण का हस्ताक्षर युक्त आवेदन भेजकर कहा है कि वार्ड नंबर 6 के सात निश्चय योजना से बने जल मीनार वार्ड नंबर 8 में निर्माण कर दिया गया है। जिसको लेकर उक्त वार्ड के ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है। वही जिला पदाधिकारी ग्रामीणों की आवेदन पर गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पीएचडी विभाग के एसडीओ दीपक जैन, पीएचडी विभाग के जेई तहसील नजीम, कार्य एजेंसी के कर्मी गौतम कुमार उक्त स्थल पर पहुंचकर वार्ड नंबर 6 के ग्रामीणों से रूबरू हुए। मौके पर वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि केदार पासवान, पूर्व मुखिया बोबील ब्रह्मदेव पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह, गुड्डू पासवान, वनपाल पासवान, हिमांशु गुप्ता, सुबोध पासवान, उमेश पासवान, चंदन पासवान समेत दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर पीएचडी विभाग के एसडीओ को सारी बात की जानकारी दिए। वही ग्रामीणों की माने तो बोबील पंचायत मैं 12 वार्ड बताया जाता है। जिसमें सभी वार्ड में सात निश्चय योजना से जल मीनार का निर्माण किया गया, उक्त जल मीनार से ग्रामीण शुद्ध पानी भी ले रहे हैं। लेकिन मेरे वार्ड का जल मीनार वार्ड नंबर आठ में निर्माण हो गया। जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण कह रहे थे कि यदि वार्ड नंबर 8 में जल मीनार की निर्माण हुआ है, तो ठीक उसी तरह वार्ड नंबर 6 में जल मीनार का निर्माण किया जाए।

ताकि सरकार की चलाए गए महत्वकांक्षी योजना से हम लोग लाभ ले सकें। उक्त स्थल पर मौजूद पीएचडी विभाग के एसडीओ दीपक जैन ने ग्रामीणों को कहा कि उक्त जल मीनार जहां निर्माण हुआ है। उक्त वार्ड में ग्रामीणों के घर घर टोटी लगाने दिया जाए, तब हम अपने वरीय पदाधिकारी को जानकारी देंगे की उक्त वार्ड में करीब एक हजार आबादी है। उक्त स्थल पर दूसरा जल मीनार का निर्माण किया जाए, ताकि ग्रामीण शुद्ध पानी पी सके। वही ग्रामीण वरीय पदाधिकारी की बातों को दरकिनार करते हुए कार्य करने से बाधित कर दिया।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *