कम्युनिस्ट पार्टी नाला निर्माण नेता न्यूज पदाधिकारी पुतला दहन प्रखंड बिहार भारत

नाला निर्माण की जांच कर दोषियों पर एफआईआर एवं राशि रिकवरी हो- सुरेन्द्र

समस्तीपुर जिले के ताजपुर में 35 लाख रूपये की लागत से  कस्बे आहर थाना मोड़ से थाना चौक तक मनरेगा से नाला निर्माण में धांधली बरतने के कारण जल निकासी नहीं होने से गुस्साए भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडे, बैनर, नारे लिखे तख्तियां एवं मनरेगा, नप, प्रखण्ड अधिकारियों का संयुक्त पूतला लेकर अस्पताल चौक से जुलूस निकाला.  एवं नारे लगाते हुए जुलूस विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुनः अस्पताल चौक पर पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील हो गया

 

बतौर अध्यक्ष सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब 35 लाख रूपये की लागत से उक्त नाला का निर्माण कराया गया लेकिन इस नाला से पानी बिल्कुल नहीं निकल पाया. इसमें तत्कालीन मनरेगा पीओ, जेई समेत कई अधिकारियों एवं कर्मियों के मिलीभगत से गलत स्टीमेट बनाया गया. नाला के पूरव आउटपुट भी नहीं बनाया गया. बीच बाजार के बीच सड़क तक ही एस्टीमेट रखा गया. जल जमाव की समस्या सामने आने पर नगर परिषद द्वारा लाखों की लागत से आउटपुट नाला बनाया गया. नाला का लेवल नहीं मिलाने के कारण नाला से जल निकासी नहीं हो पाया जबकि 35 लाख से अधिक रूपये का बंदरबांट हो गया.परिणामस्वरूप कस्बे आहर  सैकड़ों घर, आंगन, परिसर, दुकान, खेत आदि में करीब दो महीने से अधिक समय से वर्षा का जल भरा हुआ है. लोग परेशान हैं. कई परिवार घर छोड़कर अन्यत्र रहने को मजबूर हैं. बीडीओ, सीओ, पीओ आदि शिकायत पर चुप्पी साधे हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *