कोविड 19 खगड़िया न्यूज बिहार भारत वैक्सीन शिविर

कोविड 19 महा वैक्सीनेशन को लेकर 24 जगहों पर लगा शिविर।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड मुख्यालय में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए महा अभियान चल रहा है। प्रखंड क्षेत्र में 24 जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पीरनगरा, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कुर्वन, मध्य विद्यालय सकरोहर, कन्या मध्य विद्यालय बेलदौर, मध्य विद्यालय सुखाय वासा, मध्य विद्यालय पचौत, मध्य विद्यालय रुक्मिणीया समेत 24 जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। मालूम हो कि उक्त शिविर में पंचानवे कर्मी को लगाया गया है। जिसको लेकर कोरोना वैक्सीनेशन जोरों से चल रहा है। मालूम हो कि वैश्विक महामारी अभी खत्म नहीं हुआ है, जिसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन तक वैक्सीनेशन में तेज गति लाई है। वहीं जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर को करीब दस हजार का लक्ष्य दिया गया है। उक्त लक्ष्य को पूरा करने में पीएचसी के कर्मी लक्ष्य पूरा करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिए हैं। मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम सुबह 7 बजे से लेकर 5 बजे तक चलेगा। लेकिन समाचार प्रेषण तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर अपना लक्ष्य पूरा ना करके करीब 3 हजार व्यक्तियों को वैक्सीनेशन दिया गया।

चिकित्सा पदाधिकारी के डॉक्टर सुभाष रंजन झा ने बताया कि अपना लक्ष्य पूरा करने में करीब 95 कर्मियों को लगाया गया है शिविर में प्रथम डोज से लेकर दूसरे डोज दिया जा रहा था उक्त शिविर में महिलाओं का ज्यादा भागीदारी रहा। वहीं पुरुष प्रदेश चले जाने के कारण मेरे वैक्सीनेशन में लक्ष्य पूरा नहीं हो सकेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *