अस्पताल कर्मी कार्य खगड़िया न्यूज बिहार भारत

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काला बिल्ला लगाकर किया कार्य

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया :-संविदा कर्मी बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार से काला बिल्ला लगाकर 31 जनवरी तक कार्य करेंगे। वहीं कालाजार टेक्नीशियन सुपरवाइजर राजेश कुमार ने बताया कि हम लोग करीब 14 वर्ष से संविदा पर बहाल हुए थे, हम लोगों को अभी तक समान वेतन समान अधिकार का लाभ नहीं दिया गया है। जिस कारण हम लोग काला बिल्ला लगाकर स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वही राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के लिए गए निर्णय के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों ने गुरुवार को काला बिल्ला लगा स्वास्थ्य केंद्रों पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण से अधिसंख्य लोग ग्रसित हो रहे हैं, परंतु इस काल में भी एनएचएम अंतर्गत कार्यरत सभी स्वास्थ्य कर्मी भयमुक्त होकर मानवता को बचाने के लिए अपनी सेवा लगातार दे रहे हैं।

अनेकों बार सरकार और संघ के बीच लिखित मौखिक हमारी मांगों की पूर्ति के लिए आश्वासन भी दिया गया। हड़ताल पर गए संविदा कर्मियों ने कहा आजतक कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा सकी। संविदा कर्मियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लाभकारी योजना ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है।वहीं सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मी कार्य करते हुए 17 जनवरी से लेकर 31 से जनवरी तक विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्य करेंगे हमारी मांगे नहीं पूरा करने पर हम सभी संविदा कर्मी उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे। वही मौके पर बीएचएम नितेश अभिजात, बीसीएम मनजीत प्रसाद,डीओ सौरभ कुमार, निलेश कुमार, फैजुल रहमान समेत दर्जनों कर्मी मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *