न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर

जरुरतमंदो के बीच कम्बल तथा सेनिटाइजर किया गया वितरित

रविवार को समस्तीपुर प्रखंड के मोरदीवा काली स्थान के पास समस्तीपुर विकास मंच के तत्वावधान में गरीबों व जरुरतमंदो के बीच लगभग 225 कम्बल तथा सेनिटाइजर भी वितरित किया गया। कम्बल वितरण समारोह का उद्घाटन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समीना खातून, मोo जुम्मन, शिव सागर महतो, मोo ऐनुल हक तथा डाo सूरज दास ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समस्तीपुर विकास मंच के संयोजक सह स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि, संचालन समस्तीपुर विकास मंच के सह संयोजक तथा धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी सह कनीय अभियंता ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख समीना खातून ने कहा कि दूसरों के दुखों को समझना इंसान का धर्म है, इंसान में अगर सेवा की भावना जागृत हो जाए तो हमारा देश और समाज उन्नति के मार्ग पर अग्रसर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गरीबों की सेवा करने से जो सुकून मिलता है वह दुनिया की कोई भी दौलत नहीं दे सकती।

मौके पर मोo जुम्मन, राकेश कुमार ठाकुर, शिव सागर महतो, मोo ऐनुल हक, पवन राय, रवि आनंद, रजनीश कुमार, राजेश कुमार , डाo सूरज दास, रजनीश कुमार, मोo परवेज आलम, एस.के.निराला, जयशंकर ठाकुर, महतो , मोo अमरोज, गगन यादव, प्रमोद कुमार पप्पू, पप्पू कुमार, रूहुल्लाह खान गुड्डू, मनोज कुमार राय, अमरजीत कुमार, राकेश मिश्रा, अरुण पासवान, रविन्द्र कुमार रवि, मनोज पटेल, जयलाल राय, रंजीत कुमार रम्भू, सूरज पटेल तथा संदीप सरकार आदि मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *