न्यूज बिहार भारत शिक्षक शिक्षा समस्तीपुर

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं l

समस्तीपुर सोमवार को बी.आर.सी  समस्तीपुर के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर राजकीय मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक मोo नौशाद आलम के अवकाश ग्रहण करने पर भावभीनी विदाई दी गई। सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक मोo ￰एजाज अहमद तथा संचालन स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर ने की l कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से जबकि समापन विदाई गीत से हुआ । जिला कार्यक्रम शिक्षा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने उन्हें एक कर्तव्यनिष्ठ, मृदृभाषी, सहृदय एवं समर्पित शिक्षक बताया। प्रखंड शिक्षा  पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के बच्चों के विकास में इनका योगदान सराहनीय रहा है। शिक्षा जगत में  मोo नौशाद आलम की एक विशेष पहचान है। उनका क्रियाकलाप बच्चों एवं शिक्षकों को चिरस्मरणीय रहेगा। कहा कि योगदान एवं सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। लेकिन अपने कार्यकाल में इन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया वह हमेशा अनुकरणीय है।  पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। नौशाद साहब छात्र-छात्राओं का हमेशा सही मार्गदर्शन करते रहे। उनके शिक्षा से लाभान्वित होकर कई छात्र-छात्राओं ने अपना करियर बनाया तथा समाज में एक मिसाल कायम की।

मौके पर संकूल के विभिन्न शिक्षकों द्वारा मोo नौशाद आलम को चादर, बुके, मोमेंटो , पाग एवं कलम देकर सम्मानित किया गया l  अवकाश प्राप्त सहयक  शिक्षक मोo नौशाद आलम ने कहा कि भले ही आज वे अवकाश ले रहे हैं, लेकिन शिक्षा का दीपक आगे भी वे जलाते रहेंगे। कार्यक्रम को डी.पी.ओ नरेन्द्र कुमार , बी.ई.ओ मनोज मिश्रा , पूर्व जिला पार्षद संजीव कुमार राय, पूर्व प्रधानाध्यापक मोo एजाज अहमद , पूर्व शिक्षक नरेन्द्र मिश्रा, प्रधानाध्यापक पवन पासवान , समाजसेवी रूहुल्लाह खान गुड्डू , मोo शाहिद हुसैन , मोo नूर इस्लाम , रामबली राय, अभिराम यादव , सुनीता कुमारी , सौरभ कुमार , उमेश प्रसाद , मोo इश्तेयाक अहमद ,  रंजीत कुमार रम्भू, सैयद एहसान युसूफ फहमी, पंगा यादव तथा मोo सितारे आदि ने भी सम्बोधित किया l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *