न्यूज पूजा बिहार भारत मेला समस्तीपुर

मोरवा के खुदनेस्वर धाम मंदिर में दो साल बाद महाशिवरात्रि मेले का होगा आयोजन ।

मोरवा से दीपक शर्मा की रिपोर्ट।

* दो लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना,युद्ध स्तर पर चल रही तैयारी।

कोरोना को लेकर दो साल तक महाशिवरात्रि का मेला बाधित होने के बाद इस बार कोरोना मुक्त होकर फिर नए तरीके से इसकी शुरुआत की गई है। बताया जाता है कि करीब दो लाख से अधिक लोगों की जुटने की संभावना है। इस बाबत जानकारी देते हुए मेला प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष इंद्र देव शर्मा ने बताया कि मेले की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। शांति समिति की बैठक में सभी प्रवेश द्वारों पर बड़े पैमाने पर वोलेंटियर एवं प्रशासन की तैनाती की जाएगी। पूरे मेला परिसर में चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था किए जाने की बात बताई गई है। इस मौके पर अध्यक्ष ने बताया कि प्रशासनिक तैयारी के बीच इस बार मेले का अभूतपूर्व नजारा होगा। दूधिया रोशनी में पूरे मंदिर को सजाया गया है ताकि इसकी छटा दूर से ही निराली लगे।

जलाभिषेक से लेकर शिव बारात की झांकी तक तक बड़े पैमाने पर प्रबन्ध किया गया है। प्रशासन की मौजूदगी में शिव गणों को विशेष व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। शांतिपूर्ण माहौल में मेला संपन्न कराने की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक कमेटी के द्वारा की गई पूरी व्यवस्था पर सीसीटीवी की नजर रहेगी। मेला में कई बार चोरों के द्वारा उपद्रव मचाने के मद्देनजर सादे निवास में वोलेंटियर मौजूद रहेंगे। मेला परिसर में पेयजल, बिजली, एंबुलेंस एवं आपातकालीन व्यवस्था से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। वही जानकारी के अनुसार मेला परिसर में दुकानें सजने लगी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *