गया न्यूज पुलिस बिहार भारत शराब

ड्रोन के माध्यम से शराब भट्टियों को सर्च कर किया गया विनष्ट।

अशोक शर्मा की रिपोर्ट
गया:-आने वाले नजदीकी त्यौहार होली को देखते हुए ड्रोन के माध्यम से शराब को लेकर झारखंड बिहार का जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया।जिसमें भगहर,अंबातरी, परसातरी आदि क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान कुल 18 शराब बनाने वाले भट्टियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही 200 ड्राम यानी 40 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया। जिससे लगभग 16 हजार लीटर शराब बनकर तैयार होता। इसमें18 लोगों के खिलाफ फरार अभियोग दर्ज किया गया।

इसमें अपर मुख्य सचिव श्री के के पाठक सर के निर्देशानुसार जिला अधिकारी गया त्यागराजन सर तथा वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत मैम से अनुमति प्राप्त कर झारखंड के क्षेत्र में घुसकर ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया।इसमें ड्रोन का प्रयोग किया गया यह पूरी करवाई  प्रेम प्रकाश सहायक आयुक्त उत्पाद गया के नेतृत्व में किया गया जिसमें बिहार राज्य से जनार्दन प्रसाद,पवन कुमार आदि रहे।वहीं झारखंड राज्य से एसआई जितेंद्र कुमार, एसआई राजीव नयन रहे साथ ही साथ वन विभाग का वनपाल चौपारण का होमगार्ड, सैफ आदि का भी सहयोग रहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *