गया न्यूज बिहार भारत

159 बीएन.सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच जरूरत का सामान बांटा ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट 

गया। 159 वाहिनी सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशन में सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है। पिछले तीन माह के दौरान छकरबन्धा थाने के अन्तर्गत वाम तारयूआ,दाकपहाटी, हदहदवा, लालीमाटी, स्वेच्चा और लुटुआ थाने के अंतर्गत ग्राम भुसिया, नागोवार,कोठिलवा, जटही, मोरेनिया, मोहरॉब, महावीर गंज, बगात, चपरवार एवं इमामगंज थाना के अंतर्गत ग्राम पकरी गुरिया,मल्हारी इत्यादि गाँवो में कंबलो. रेडियो और घरेलू सामान साडी, सॉल और किसानो को खेती के लिये बीज इत्यादि का वितरण किया गया। नागोवार एवं पकरबन्या में मेडिकल कैम्प का आयोजन करके जरूरतमंद लोगो को निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा प्रदान किया गया। इसी प्रोग्राम के तहत याम नागोनार में कई लोगो के बॉयो का आपरेशन किया गया जो पूर्ण रूप से सफल रहा और इसी क्रम में नक्सल प्रभावित लुटुआ थाना के अन्तर्गत लुटुआ जी/159 बटालियन सीआरपीएफ कैम्प द्वारा सिविक एक्शन प्रोगाम एवं भारत के वीर’ किकेट तथा महिला फुटबॉल टुनामेंट के फाइनल मैच का आयोजन 159 बटालियन सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशानुसार आयोजित किया गया।दूर हो रहा नक्सलियों का खौफ सिविक एक्शन प्रोगाम के तहत लुटुआ क्षेत्र के जरूरतमंद एवं ग्रामीण जन में खेलकूद का सामान, साडी, शॉल, मछरदानी, लेखन सामग्री, रसोई के बर्तन, कृषि के उन्नत बीज, रेडियो इत्यादि वितरित किया गया एवं सभी के लिये जलपान एवं चाय की व्यवस्था की गयी। सिविक एक्शन प्रोगाम एवं खेलकूद के आयोजन का मुख्य उदेश्य जंगली क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित सुदूर गांगों में खेल-कूग के प्रति जागृति लाना तथा जनमानस में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। किकेट एवं महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाईनल मैच निम्न टीमों के बीच खेला गया। क्रम सं.क्रिकेट टीम दुबारी V/S लुटुआ एवं महिला फुटबॉल टीम बाल विकास विधालय बेहरा
 V/S कन्या विद्यालय इमामगंज भारत  के वीर क्रिकेट टुनार्मेट की विजेता टीम एवं उपविजेता टीम तथा महिला फुटबॉल टुर्नामेंट की विजेता टीम एवं उपविजेता टीम 159 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा लुटुआ क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में खेल-कूद टूर्नामेंट का आयोजन निरन्तर किया जाता रहा है जिसे स्थानीय जनता का पुरजोर सर्मथन मिलता आ रहा है।

टुर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन सीआरपीएफ डीआईजी संजय कुमार के द्वारा किया गया।मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेश सिंह , डिप्टी कमांडेंट समीर कुमार राव, डिप्टी कमांडेंट ओपी यादव, सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार, सहायक कमांडेंट अवधेश कुमार, सहायक कमांडेंट अर्पण, सहायक कमांडेंट विनोद, सहायक कमांडेंट आशुतोष सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारीगण, थाना प्रभारी लुटुआ एवं इमामगंज. जुटुआ पंचायत के मुखिया जितेन्द्र कुमार, निरीक्षक, विशम्भर दयाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *