खगड़िया न्यूज बिहार भारत स्थापना दिवस

खगड़िया जिले का 41वां स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

खगड़िया जिले का 41 वा स्थापना दिवस बड़ी ही धूमधाम से बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में मनाई गई। मालूम हो कि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय त्रिवेदी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई जो बेलदौर बाजार का भ्रमण करते हुए गंतव्य स्थान पर पहुंच कर प्रभात फेरी विराम लिया। बताते चलें कि प्रखंड मुख्यालय से सटे मध्य विद्यालय बेलदौर, कन्या मध्य विद्यालय बेलदौर, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय बेलदौर एवं मध्य विद्यालय फरेवा वासा के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो प्रभात फेरी थाना चौक से गाजे-बाजे के साथ बेलदौर बाजार के विभिन्न विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए आईटी भवन होते हुए बजरंगबली स्थान चौक के समीप पहुंचकर प्रभात फेरी विराम लिया। वही प्रभात फेरी में नशे से संबंधित नारे लग रहा था।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 1981 में मुंगेर जिला से कट कर खगरिया जिला बना था। आज खगरिया जिला का 41 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। मौके पर कन्या मध्य विद्यालय के एचएम श्रवण कुमार सिंह, सहायता प्राप्त मध्य विद्यालय के एचएम सुभाष शर्मा, मध्य विद्यालय बेलदौर के एचएम माधव कुमार, समेत दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभात फेरी में भाग ले रही थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *