कॉलेज गया न्यूज बिहार भारत

वोकेशनल के छात्र-छात्राओ का जीवन बर्बाद कर रहे मगध विश्वविद्यालय के पदाधिकारी ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया बुधवार को कॉलेज गया के इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओ के द्वारा लेट सेशन और एग्जामिनेशन समय से नहीं लेने के कारण मगध विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किए, जिसमें आईटी विभाग के सत्र 2019 – 22  , 2020 – 23 और  2021- 24  के  सभी छात्र-छात्राओं शामिल हुए, विश्वविद्यालय में मौजूद मात्र एक पदाधिकारी प्रोक्टर ने सभी छात्रों से बात कि एवं एग्जामिनेशन कंट्रोलर को सभी छात्रों के सामने कॉल लगाया और कॉल पर उन्होंने सभी छात्रों का समस्या एग्जामिनेशन कंट्रोलर को बताया है, वही कंट्रोलर ने कॉल पर बात की और कहा कि एग्जामिनेशन 2 माह के अंदर कर दिया जाएगा, जिसे सुन छात्र-छात्राओ में आक्रोश व्याप्त हो गया और वो हल्ला करने लगें है।वही आईटी के छात्र निखिल गुप्ता ने कहां कि लेट सेशन और समय से एग्जाम ना लेने के कारण आईटी के छात्रों का भविष्य अन्धकार में चला गया है सभी क्या करें समझ नही आता हम सभी को आगे पढाई करनी है पर सेशन लेट के कारण हम सभी कुछ नही कर पा रहें है हम सभी सोचे थे वोकेशनल कोर्स कर एक अच्छी नौकरी करेगे पर मगध विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर लगता है ये सपना सपना ही रह जायेगा।वही आईटी के छात्र शिवम राठौर ने कहा कि हम छात्रों का मगध यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर से यही आग्रह कि अगर आप एग्जाम लेने में असमर्थ हैं फर्स्ट और सेकंड ईयर का तो ऑफिशियल प्रमोशन देख कर डायरेक्ट थर्ड ईयर का एग्जामिनेशन लेकर सत्र को समय पर कर दें।

 

ताकि स्टूडेंट्स का उनके  भविष्य को कोई खतरा ना हो और वह किसी भी फॉर्म भरने से वंचित न रहे, अगर हम सभी का परिक्षा जल्द नही होता तो हम लोग आन्दोलन करेगें।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के मगध विश्वविद्यालय संयोजक सूरज सिंह ने कहां की विश्वविद्यालय के पदाधिकारी पूरी तरह असंवेदनशील हो गये है छात्र-छात्राओ का जीवन बर्बाद हो रहा है ,पर उन्हे उसकी जरा सा भी चिन्ता नही, जो छात्र पढाई कर नौकरी करते वो अभी तक ही अपने जीवन बनाने के लिए विश्वविद्यालय के पदाधीकारीयों के सामने भिख मांग रहे है, बिहार सरकार पूरी तरह राजभवन एवं मगध विश्वविद्यालय के पदाधीकारीयों द्वारा किये जा रहें छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड पर मुख्यदर्शक बन छात्रों के जीवन को बर्बाद होते देख रही है।

अगर ऐसा ही हाल रहा विश्वविद्यालय का तो सत्र 2018 के छात्र-छात्राओ का स्नातक 2027 तक भी पूरा होना संभव नही है। हमारा प्रदर्शन विश्वविद्यालय में चलता रहेगा जब छात्र-छात्राओ का परीक्षा नही होता है।
इस मौके पर प्रकाश राज, रितेश राज ,कुणाल साहनी ,शिवम राठौर , अभ्यास कुमार, आदित्य राज, रजनीश कुमार अंजली कुमारी, अंशु कुमार, पल्लवी सिंह ,शालिनी सिंह ,शिवानी राठौर ,प्रिया कुमारी और आईटी विभाग के सारे छात्र छात्राओं ने मिलकर इस प्रदर्शन को सफल बनाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *