खगड़िया थाना न्यूज बिहार बेलदौर भारत

थाना परिसर मे बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति का बैठक सम्पन्न।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
बेलदौर आर्दश थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के बुद्धिजीवी सहित व्यक्तियो ने बकरीद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न मनाने को लेकर बैठक आयोजित की गई थी। वही बैठक की अध्यक्षता सीओ सुबोध कुमार ने किया। वही बैठक के दौरान सीओ सुबोध कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए सभी की सहभागिता काफी महत्वपूर्ण है।   शांति पूर्वक त्योहार मनाने के लिए बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी चिन्हित जगहों पर दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। सांप्रदायिक सौहार्द का ख्याल व दूसरे समुदायों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। विदित हो कि प्रतिबंधित पशुओं का वध वर्जित है। वही थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा गलत अफवाह फैलाकर माहौल को बिगाड़ने वाले ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उसके विरुद्ध शख्ती से कार्यवाई की जाएगी। पर्व के अवसर पर विधि- व्यवस्था संधारण के दृष्टिगत थाने के पुलिस बल को अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हित जगहों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। वही कुर्बानी के बाद अपशिष्ट अवशेष को यंत्र तंत्र न फेंके, जिसके कारण विधि- व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है। इस पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया। स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बकरीद पर्व के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक छोटी-छोटी सूचना मिलने पर भी थानाध्यक्ष को सूचना दें। ताकि 107 एवं 144 के कार्रवाई की जाएगी। इस पर्व के संदर्भ में साम्प्रदायिक सदभावना को बिगाड़ने का प्रयास नहीं किया जा सके, इस पर विशेष नजर रहेगी।

बकरीद को लेकर के प्रशासन पूरी तरह से सजग है। मौके पर भूत पूर्व मुखिया चौढली अब्दुल सलाम रहमानी, मौहम्मद इसराइल, मौहम्मद निहाल, तालिमी मरकज मौहम्मद अब्दुला, बेला नवाद मुखिया गौरी शंकर शर्मा,समाज सेवी संजय शर्मा,पीरनगरा सरपंच गजेंद्र राव मुखिया प्रतिनिधि सकरोहर पप्पू सिंह, नितीश कुमार,सरज कुमार,मदन कुमार समेत दर्जनों बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *