न्यूज बिहार भारत शिक्षक समस्तीपुर

बीपीएससी द्वारा आयोजित एचएम पद की परीक्षा में शिक्षक ने मारी बाजी।

सतीश  कुमार यादव  की  रिपोर्ट।
बिथान प्रतिनिधि:-बीपीएससी द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों हेतु एचएम पद का परीक्षा परिणाम गुरूवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा परिणाम में +2 राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सखवा के उच्च माध्यमिक शिक्षक सह माध्यमिक शिक्षक संघ के राज्य पार्षद अमित कुमार ने मेधा सूची में 61वाँ स्थान हासिल कर अपने विद्यालय के साथ साथ प्रखंड का मान बढ़ाया है। उनकी सफलता पर विद्यालय परिवार सहित प्रखंड के शिक्षकों में खुशी की लहर है।

वहीं विद्यालय के एचएम कामेश्वर यादव,शिक्षक रंधीर कुमार,संतोष कुमार, निरज कुमार,रीतु कुमारी,राम कुमार यादव,ताराचंद साह,मंटुन कुमार दास,मो.इलतजा हुसैन,संतोष कुमार यादव,निशु कुमार लाल,संजय कुमार,बिहार माध्यमिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज तिवारी,सचिव रमेश कुमार,टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण,सचिव बालविजय कुमार,सुशांत यादव सुमित,पंकज कुमार यादव,कुन्दन कुमार,अनिल कुमार प्रभाकर,अनुज कुमार,रवि रंजन, निरज कुमार,विवेक भूषण चक्रवर्ती,चंदन कुमार,कुमार रवि शंकर,ममता कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा इन्होंने अपनी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *