जमीनी विवाद न्यूज बिहार भारत सहरसा

जमीनी विवाद में एक अधेड़ उम्र महिला की मौत।

ब्यूरो चीफ सुभाष  राम सहरसा बिहार
सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट ओपी क्षेत्र के जम्हरा पंचायत , वार्ड नंबर 3 निवासी सिकंदर यादव एवं खुशीलाल यादव के बीच जमीन लेकर वाद विवाद हुआ। जिसमें हुई मारपीट में सिकंदर यादव पिता शिवनंदन यादव की मौत हो गई। मालूम हो कि सिकंदर यादव तीन भाई हैं और मृतक सिकंदर यादव को एक पुत्र तीन पुत्री है जो कि एक पुत्री मालिक है वही परिवार के बीच कोहराम छागया इलाके में दहशत का माहौल है।जमीन विवाद देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया।आक्रोशित दूसरे पक्ष के खुशी लाल यादव विष्णु देव यादव जॉनी यादव आमोद यादव विनोद यादव ने उक्त घर पर पहुंचकर मार पीट सुरू कर दिया  पीड़ित के परिजनों के द्वारा बताया गया कि सिकंदर यादव को बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया वही मिली जानकारी अनुसार सिकंदर यादव को काफी चोट लगने के बाद बेहोशी हालत में पतरघट पीएससी में भर्ती कराया गया।

जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए सहरसा रेफर कर दिया सहरसा जाने के क्रम में रास्ते में ही सिकंदर यादव की मौत हो गई पतरघट पुलिस के द्वारा मामला का जांच किया जा रहा है शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हुआ जिसमें सिकंदर यादव की मौत हो गई पुलिस जांच कर रही है दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।

 3,899 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *