छौड़ाही (बेगूसराय) : हत्या आरोपित गांव के बदमाशों का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने गुरुवार को युवक से रुपए और आभूषण लूटकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसका दोनों हाथ टूट गया। घायल युवक का इलाज पीएचसी छौड़ाही में करवाया गया। जहां से स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा पंचायत के डुमरी गांव में घटित हुई। घायल युवक के दादा ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी करवाई है। ओपी क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी गांगो यादव का कहना है कि उनका पोता सुनील कुमार परोड़ा चौक से सब्जी लेकर घर आ रहा था। तभी डुमरी गांव निवासी संतोष यादव एवं फुलेन यादव खंती लेकर उनके घर का दीवार तोड़ रहा था। मना करने पर हत्या करने की नियत से फुलेन यादव, लालो यादव,संतोष यादव, रामखेलावन यादव,ललित यादव आदि आरोपित जान मारने की नीयत से युवक सुनील कुमार को घर में बंद कर लोहे के राड,खंती एवं ईट पत्थर से प्रहार कर उसका दोनों हाथ तोड़ दिया। हल्ला होने समाज के साथ आरोपित के घर पहुंच किसी तरह घर से निकाल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित ने घायल युवक के गला से 30 हजार का सोने का चेन और हनुमानजी एवं लेबर को रुपया देने हेतु जेब में रखे 20 हजार रुपए भी लूट लिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि फुलेन यादव, उनकी मां एवं अन्य आरोपित ने कुछ माह पहले अपने ग्रामीण मिथुन यादव को हत्या कर फंदे पर लटका दिया था। फिर अगस्त माह में आरोपित फुलेन यादव ने स्वजनों के साथ मिलकर डुमरी निवासी भोला पासवान के पुत्र नीतेश कुमार पासवान को हत्या कर फांसी पर लटका दिया था। क्योंकि फुलेन यादव अपनी भतीजी चांदनी कुमारी का नीतेश के साथ प्रेम प्रसंग रास नहीं आ रहा था। इस मामले में भी इन पर नामजद प्राथमिकी हुई थी। आरोपित गांव के दबंग हैं। गांव में पहले हुई घटनाओं और इनकी दबंगई का हम लोग विरोध करते रहे हैं।अब, जान बचाने हेतु घटना के बाद से गांव के बाहर छुप कर रह रहे हैं। दूसरी तरफ, छौड़ाही पुलिस प्राथमिकी कर कार्रवाई में जुट गई है।
सुभाष राम की रिपोर्ट:- पत्रकारिकता जगत के अनमोल रत्न विक्रम कुमार भारती की सुनियोजित हत्या के खबर से आहत जर्नालिस्ट मीडिया कौंसिल सहरसा जिला अध्यक्ष दीपेंदर कुमार के अगुआई में पतरघट पहुँचा। जेएमसी डेलिगेशन टीम में पूर्व उत्तर भारत चेयरमेन आशु राजा बिहार प्रदेश सचिव नॉजिर आलम के अलावे दर्जनों अलग अलग जगहों के पत्रकार […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट। समस्तीपुर :- हसनपुर विद्यालय प्रबंधन समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय दूधपुरा के सभागार में प्रबंधन समिति के सदस्यों का बैठक आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के पठन-पाठन पर विशेष चर्चा हुई एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता के बारे में चर्चा की गई। साथ ही विद्यालय […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : दहेज के लिए ससुराल वालों द्वारा दी जा रही दर्दनाक प्रताड़ना एवं बचाने की गुहार पोती ने मोबाइल पर दादा से लगाई। वृद्ध दादा सोमवार सुबह भागे भागे पोती की ससुराल पहुंचे। जहां पोती से तो भेंट नहीं हुई लेकिन, उसके ससुराल वालों ने दादा की बेरहमी से […]