थाना न्यूज पुलिस बिहार बेगूसराय भारत

डुमरी गांव में सब्जी लाने के दौरान एक व्यक्ति को पीट पीटकर किया अधमरा व रूपये किया छिनटई,छौड़ाही ओपी में मामला दर्ज।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
 छौड़ाही (बेगूसराय) : हत्या आरोपित गांव के बदमाशों का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने गुरुवार को युवक से रुपए और आभूषण लूटकर बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे उसका दोनों हाथ टूट गया। घायल युवक का इलाज पीएचसी छौड़ाही में करवाया गया। जहां से स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना छौड़ाही ओपी क्षेत्र के परोड़ा पंचायत के डुमरी गांव में घटित हुई। घायल युवक के दादा ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी करवाई है। ओपी क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी गांगो यादव का कहना है कि उनका पोता सुनील कुमार परोड़ा चौक से सब्जी लेकर घर आ रहा था। तभी डुमरी गांव निवासी संतोष यादव एवं फुलेन यादव खंती लेकर उनके घर का दीवार तोड़ रहा था। मना करने पर हत्या करने की नियत से फुलेन यादव, लालो यादव,संतोष यादव, रामखेलावन यादव,ललित यादव आदि आरोपित जान मारने की नीयत से युवक सुनील कुमार को घर में बंद कर लोहे के राड,खंती एवं ईट पत्थर से प्रहार कर उसका दोनों हाथ तोड़ दिया। हल्ला होने समाज के साथ आरोपित के घर पहुंच किसी तरह घर से निकाल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया।

 

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित ने घायल युवक के गला से 30 हजार का सोने का चेन और हनुमानजी एवं लेबर को रुपया देने हेतु जेब में रखे 20 हजार रुपए भी लूट लिया। प्राथमिकी में कहा गया है कि फुलेन यादव, उनकी मां एवं अन्य आरोपित ने कुछ माह पहले अपने ग्रामीण मिथुन यादव को हत्या कर फंदे पर लटका दिया था। फिर अगस्त माह में आरोपित फुलेन यादव ने स्वजनों के साथ मिलकर डुमरी निवासी भोला पासवान के पुत्र नीतेश कुमार पासवान को हत्या कर फांसी पर लटका दिया था। क्योंकि फुलेन यादव अपनी भतीजी चांदनी कुमारी का नीतेश के साथ प्रेम प्रसंग रास नहीं आ रहा था। इस मामले में भी इन पर नामजद प्राथमिकी हुई थी। आरोपित गांव के दबंग हैं। गांव में पहले हुई घटनाओं और इनकी दबंगई का हम लोग विरोध करते रहे हैं।अब, जान बचाने हेतु घटना के बाद से गांव के बाहर छुप कर रह रहे हैं। दूसरी तरफ, छौड़ाही पुलिस प्राथमिकी कर कार्रवाई में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *