सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र देवधा में 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के पानी में डूबने से मौत हो गई । बताया जा रहा है मवेसी के लिए चारा लाने खेत गए थे । पशु चारा लेकर घर लौटने के दौरान पैर पिसल गया व गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गया ।डूबने की खबर गांव में तेजी से फैल गया घटनास्थल के किनारे लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया । मृतक की पहचान घुरन पासवान उम्र लगभग 60 वर्ष पिता बैएलाल पासवान देवधा वार्ड नंबर 13 निवासी के रूप में हुई।
10,112 total views, 2 views today