क्राइम चाकू न्यूज पुलिस बिहार भारत युवक शव समस्तीपुर हत्या हसनपुर

चाकू से गोद कर युवक की हत्या,आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया विरोध।

आजाद इदरीश

हसनपुर थाना के वीरपुर गांव में बदमाशों ने 17 वर्षीय एक युवक की शनिवार देर शाम चाकू से गोद कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। परिजन के आवेदन मिलने के बाद हत्या के कारण की जानकारी मिल सकती है।

मृतक युवक वीरपुर गांव के ही होमियोपैथ चिकित्सक डॉ. विजय महतो के पुत्र सुमित कुमार के रूप में पहचान हुई है। बताया गया है कि डॉ. विजय महतो सिल्लीगुड़ी में रहकर प्रैक्टिस करते हैं। उनकी पत्नी आशा कार्यकर्ता हैं। सुमित कुछ नहीं करता था। बताया गया है कि वह शनिवार शाम में घर से निकला था। बाद में गांव में ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय वीरपुर के पास बंसबाड़ी में उसकी लाश मिली। उसके गर्दन, सीना, पेट और नाभी के पास बदमाशों ने चाकू मारा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।

 4,943 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *