राजकमल कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया बचपन का भाई बहन का प्यार कभी भी झूठा नहीं होता है। जब बहन भाई से बिछड़ जाता है तो बहन अपने भाई को देखने के लिए टकटकी ही लगाते रहते हैं, कि मेरा भाई आएगा। उक्त मामला बेलदौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मालूम हो कि मधेपुरा जिले के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीरनगर गांव निवासी लाली शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार पुलिस कप्तान महोदय खगड़िया को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। सूचक का कहना है कि मेरी बहन का शादी बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव निवासी विलास शर्मा के 26 वर्षीय पुत्र विपिन शर्मा के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी संपन्न हुआ था, वही 4 साल तक पति-पत्नी का प्यार बना रहा है। लेकिन बीते 4 फरवरी 2023 को उक्त भाई का बहन ससुराल से लापता हो जाता है तो भाई आक्रोश में बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन दिया।
वही करीब 8 दिन बीत जाने के बाद किसी भी तरह का कार्यवाही स्थानीय प्रशासन नहीं किए हैं। जिस कारण लड़की के भाई ने पुलिस कप्तान महोदय खगड़िया को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया है। वही दोषियों के द्वारा सोशल मीडिया पर दीपक के बहन एवं भांजी का फोटो देकर भाग जाने की बात ससुराल वालों ने कह रहे हैं। वही उस लड़की का भाई का कहना है कि मेरा बहन का हत्या कर शव को गायब कर दिए। जिस कारण पुलिस प्रशासन के डर से मेरी बहन के ससुराल वालों घर छोड़कर फरार हो गए हैं।
8,841 total views, 4 views today