समस्तीपुर जिला के हसनपुर में चल रहा मिनी गन फैक्ट्री से हथियारों का जखीरा बरामद, कोलकाता, पटना एवं समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने कारवाई की।
हसनपुर में चल रही अवैध गन फैक्ट्री का हुआ खुलासा, STF कोलकाता एवं STF पटना के संयुक्त तत्वावधान में हसनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सागर पुल के पास एक बेल्ड्रिग के दुकान की आर में चल रहा था बड़ा करोवार ।बताया गया है कि कोलकाता STF को गुप्त सूचना मिली की हसनपुर में बड़े पैमाने पर अबैध आर्म्स का निर्माण होता हैं ।कोलकाता एसटीएफ ने पटना एसटीएफ ने हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा सागर पोखर के पास गुप्त रूप से रेकी किया ।मामला सत्य प्रतित होने के बाद हसनपुर पुलिस की मदद के छापेमारी की गई ।लेकिन शायद इस अवैध रैकेट को भी कुछ भनक लग गया ।लेकिन बाबजूद इसके बेल्ड्रिंग फैक्ट्री के पीछे बने तह खाने में लेथ मसिन के अलाबे बड़े स्तर पर पिस्टल निर्माण की सामग्री बरामद हुआ है इस मामले में लेथ पर कार्य कर रहे मुंगेर जिले के तीन कारीगर समेत अलग-अलग जगहो से सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है
हसनपुर थाना परिसर में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी प्रेस वार्ता कर मामले का किया खुलासा गिरफ्तार की पहचान राजेश कुमार पिता राजाराम मोहन पिरौना मोहम्मद सलीम उर्फ विक्की पिता फिरोज कासिम बाजार मुंगेर राजेश मंडल पिता सऊदी मंडल मुंगेर मोहम्मद रामसेर उद्दीन पिता मोहम्मद निहाल उद्दीन अलौली खगड़िया मोहम्मद मुमताज आलम पिता कलीमुद्दीन जमालपुर मोहम्मद राज आलम पिता मोहम्मद मुस्तकीम मटिहानी बेगूसराय निवासी गिरफ्तार भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार के साथ उपकरण बरामद
11,282 total views, 12 views today