न्यूज बिहार भारत रोसड़ा शिक्षा समस्तीपुर

रोसड़ा शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव की शुरुआत होती है।

समस्तीपुर रोसड़ा :-ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना एक चुनौती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षा एक अहम भूमिका निभाता है।शिक्षा से ही सामाजिक बदलाव की शुरुआत होती है उक्त बातें भारतीय रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी ए के राकेश ने रोसड़ा के मिर्जापुर में कही। वे एस के पब्लिक स्कूल तथा किरण सिविल सर्विसेज एकेडमी के उद्घाटन के दौरान कहीं।

समारोह को एसबीआई के सेवानिवृत्त कर्मचारी अमरनाथ मिश्र, सेवानिवृत्त शिक्षक किशोर महतो, युवा व्यवसाई धीरज भूषण समाजसेवी अमरेश चौधरी तथा सुनील रजक ने भी संबोधित किया। इससे पहले संस्थान के संस्थापक शकुंतला किरण ने शिक्षा में बेटियों की बढ़ती हिस्सेदारी की चर्चा की। निदेशक राजेश नीलकमल ने संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण के गीतों से शिक्षक लक्ष्मी दास ने समा बांध दिया। मौके पर सुदर्शन ठाकुर, सच्चिदानंद प्रसाद ,राम कुमार महतो ,रंजीत कुमार सुमन, अजय कुमार, संजीत कुमार, राजेश कुमार, कुमारी मधुबाला, अनीता राकेश, सरोज सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर ने की तथा संचालन पत्रकार संजीव कुमार सिंह कर रहे थे।

 5,999 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *