कॉलेज छात्र छात्रा नेता न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर हसनपुर

काॅलेज में हो रही धांधली के खिलाफ एसएफआई का प्रदर्शन।

Samastipur :- हसनपुर बाजार स्थित भारद्वाज काॅलेज प्रशासन पर छात्र छात्राओं ने युजी पार्ट 1 में एडमिशन करवाने के दौरान अनियमितता, धांधली और विश्वविद्यालय नियमों को ना मानने को लेकर हंगामा कर दिया। छात्र छात्राओं का कहना था कि जब विश्वविद्यालय ने एससी एसटी और लड़कियों के लिए एडमिशन फीस बिल्कुल निशुल्क रखा है तो काॅलेज प्रशासन द्वारा उन नियमों और मानको को धत्ता बताकर सबसे 3200 रूपये एडमिशन शुल्क के नाम पर अवैध उगाही क्यों की जा रही है? इस बात की जानकारी जब छात्र छात्राओं ने प्राचार्य को दिया तो उचित कारवाई के बजाय प्राचार्य छात्रों पर ही बिफर पड़े इन जिसके बाद वहां मौजूद छात्रों और प्राचार्य के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई और छात्रों ने छात्र संगठन एसएफआई के नेतृत्व में एकजुट होकर काॅलेज कैंपस में जमकर हंगामा किया और काॅलेज के प्राचार्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्राचार्य के कार्यालय को घेर लिया। मौके पर मौजूद एसएफआई जिलामंत्री छोटू भारद्वाज ने कहा कि प्राचार्य की इस छात्रविरोधी और जनविरोधी हरकत को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

एसएफआई छात्र नेता मुरारी पासवान ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर काॅलेज प्रशासन अनियमितता और धांधली को रोकने की बजाय अपने अड़ियल कार्यशैली पर डटा रहा तो एसएफआई के नेतृत्व में छात्र छात्राएं भी काॅलेज प्रशासन के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार है। भरत कुमार, अमरेश कुमार, अमरजीत कुमार, प्रियरंजन कुमार, सिंटू कुमार ,नीतीश कुमार मुकेश कुमार, रौशन कुमार, कोमल कुमारी ,पूजा कुमारी ,मिथलेश कुमार ,दीपक कुमार,पार्वती कुमारी मौके दर्जनों छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *