Aastha BIHAR INDIA NEWS SAMASTIPUR

श्री शत चंडी महायज्ञ माता रानी की जयघोष के साथ सम्पन्न, यज्ञ पूजित प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन।

समस्तीपुर : विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगड़ा ढाला शिव मंदिर के समीप आयोजित 11 दिवसीय श्री शत चंडी महायज्ञ सह प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव सोमवार को महाभंडारा के साथ संपन्न हो गया । उक्त मौके पर हजारों की संख्या में भक्त – श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया । प्रधान आचार्य श्री गोविंदाचार्य जी महाराज के निर्देशन में आचार्य अभिषेक मिश्रा, आचार्य गोपाल मिश्रा आदि दर्जन भर पुरोहितों ने यज्ञशाला में यज्ञमान अर्जुन प्रसाद सिंह, रामबिहारी सिंह पप्पू व बेबी देवी, नवीन सिंह व वंदना देवी तथा पीएस लाला व सोनी सिंह को वैदिक मंत्रोच्चार के जयघोष के बीच यज्ञदेव का अनुष्ठान से संपन्न करवाया । यज्ञमानों ने कन्या पूजन व ब्राह्मण भोजन एवं भंडारा कर यज्ञ को सफल किया । यज्ञ के अंतिम दिन भारी संख्या में भक्त – श्रद्धालु लाल -पीले पारंपरिक वस्त्र धारण कर यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते रहे । इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ देवी – देवताओं की पूजा की गई । वहीं पूर्णाहुति के मौके पर महाआरती भी की गई । आचार्य गोविंदाचार्य जी महाराज ने बताया कि वैदिक रीति रिवाज से एक लाख अठासी हज़ार देवी देवताओं का आवाह्न कर पूजा अर्चना कराया गया । मंत्रोच्चारण के साथ इस शतचंडी महायज्ञ में कुल लगभग बारह हज़ार आहुतियां दी गई । इस अवसर पर भक्तों द्वारा पूजा अर्चना कर विश्व के कल्याण व शांति के लिए भक्तों ने हवन किया । साथ ही श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया । यज्ञमानों ने पूजा अर्चना कर माँ देवी चंडी से सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की । यजमानों ने महामंगल आरती कर गांव व इलाके की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की । यज्ञ पूजित प्रतिमाओं का किया गया विसर्जन के मौके पर माता रानी के जयघोष से पूरा क्षेत्र श्री शत् चण्डी भक्तिमय बना रहा । महायज्ञ समापन के बाद यज्ञ पूजित प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार की देर शाम गंगा की सहायक बाया नदी के अखाड़ा घाट पर किया गया । विसर्जन के मौके पर गाजे – बाजे और ढोल नगाड़े के साथ विसर्जन जुलूस की शुरुआत यज्ञशाला से हुई ।

भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा लगातार माता दुर्गा का जयकारा लगाया जा रहा था, तथा बज रहे भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा । विसर्जन जुलूस मऊ लंगड़ा ढाला, मड़वा ढाला, मऊ बाजार, लहेरिया चौक आदि स्थानों से होते हुए नदी तट पर पहुंचा, जहां आरती के बाद विधिवत ढंग से प्रतिमा का विसर्जन किया गया । यह जुलूस जिस रास्ते से हो कर गुजरा भारी संख्या में खड़े होकर लोगों ने माता दुर्गा सहित अन्य देवी – देवताओं को प्रणाम कर उनसे सुख, शांति और समृद्धि की कामना की । 

पुरानी दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस महायज्ञ में सचिव अर्जुन प्रसाद सिंह, राज कुमार पाण्डेय, गोविंद मिश्र, विमल प्रसाद सिंह, रामदयाल झा, सुदर्शन सिंह, रामाधार झा, प्रवीण सिंह कारू, मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह, रजनीश झा, संतोष सिंह,राजेश रौशन,शिवदानी सिंह झप्पू, सुबोध सिंह, अमरजीत सिंह, संजीत साह, मुन्ना सिंह, परमहंस सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, साकेत सिंह,विकास सिंह, अजय झा, मुकेश कुमार समेत क्षेत्र वासी तत्पर रहे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *