समस्तीपुर :-शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत गलगल चौक स्थित शहीद सुनील सर्विस सेंटर पेट्रोल पंप के कर्मी के साथ रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलुआहा गांव के समीप बदमाशों ने पैसा लूट कर फरार हो गया ।पेट्रोल पंप कर्मी करीब 4 लाख कैश लेकर एरौत सेंट्रल बैंक में पैसा जमा करने अकेले बाइक से जा रहे थे। इस दौरान रोसड़ा थाना क्षेत्र के बलवाहा गांव के समीप पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी ने पिस्टल दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी खानपुर थाना क्षेत्र की तरफ भाग निकले। घटना कि सूचना मिलते ही मामले की जांच में पहुंचे रोसड़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार एवं खानपुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद फहीम। घटना को लेकर जगह-जगह छापेमारी करने के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाल में जुटी है ।
घटनास्थल पर जांच करते पुलिस