समस्तीपुर रोसड़ा शहर में लगभग 50 से अधिक जांचघर खुला हुआ है। जब कि जिला स्वास्थ्य विभाग से निबंधित सात जांच घर ही चल रहा है। बताते चलें कि अवैध रूप से संचालित कर रहे जांचघर के संस्थापकों द्वारा मरीजों से अनाप शनाप पैसे की उगाही की जा रही है।अगर मरीज के परिजन अधिक पैसे को लेकर बोलते है तो जांचघर के संस्थापक द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। ना जाने इन लोगों को कहा से पवार मिलता है इस तरह की काम और मनमाना करने की।

जानकारी हो कि जिला स्वास्थ्य विभाग कार्यालय से 9 रजिस्ट्रेशन करवाये हुए हैं जिसमे हेल्थ होम डायग्नोस्टिक ब्लॉक रोड रोसड़ा, दुर्गा डायग्नोस्टिक लैब बड़ी दुर्गा स्थान, पटना डायग्नोस्टिक सेंटर रोसड़ा, कृष्ण पैथोलॉजिकल लैब शारदा नगर रोसड़ा, स्वास्तिक जाँच घर रोसड़ा, न्यू विशाल लैब दुर्गा स्थान, यूनिक डायग्नोस्टिक लैब, बायोकेम जाँच घर ,रोसड़ा जाँच घर शामिल है।
जानिये शहर के समाजसेवी क्या कहते है।
उमेश महतो – रोसड़ा शहर अवैध निजी अस्पताल और जांचघर वो अल्ट्रासाउंड बरसाती मेढ़क की तरह पूरे शहर में फैला हुआ है।जो अनाप-शनाप पैसा उगाही कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है उनके नाक के सामने में गलत ढंग से मरीज से पैसे की लूट हो रही है और उन्हें कोई पता नहीं है इसमें विभाग की भी संलिप्ता की चर्चा आम आवाम में हो रही है।
Leave a Reply