
राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट
बिथान:- थाना क्षेत्र में पुलिस ने केलवारी, मैदो चौक,बिथान,पुसहो, जगमोरा आदि चौक पर वाहन जांच का विशेष अभियान चलाया, जहां करीब दो दर्जन से अधिक बिना मास्क पहने वाहन चालकों को मुफ्त में मास्क देकर कड़ी चेतावनी दिए जिससे हड़कंप मचा रहा। ऐसे में कई वाहन चालकों ने अपने बचाव को लेकर गलियों से ही गुजरना आंरभ किया तो पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में भी सख्ती बरती। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहां कि बिना मास्क वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा।

ऐसे वाहन चालकों का पहले चालान और फिर कोरोना टेस्ट कराया जाएगा,जिसके लिए दोनों टीमें साथ रहेंगी। लोगों को भी खुद गंभीरता बरतनी चाहिए, ताकि महामारी की चपेट में आने से बचा जा सके। मौके पर सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे |

![]()












Leave a Reply