उत्तर प्रदेश के मवई कला हलिया मिर्जापुर निवासी राम अवतार मौर्य के 20 वर्षिय पुत्र नीरज कुमार मौर्य आत्मनिर्भर भारत से प्रेरित होकर इलेक्ट्रॉनिक बाइक का निर्माण कर दिया। बता दें कि बाइक की खासियत ये है कि आगे भी चलता है और पीछे भी चलता है एक बार बाइक को चार्ज करने पर 50 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती हैं इतना ही नहीं उस बाइक पर 700 kg वजन लोड कर ले जाया जा सकता है।
छात्र नीरज कुमार मौर्य ने सबकी खबर आठो के संवाददाता पारस राठौड़ को बताया कि इलेक्ट्रॉनिक बाइक बनाने में 8 महीना लगा है बाइक बनाने के बाद बैट्रिक खरीदने के लिए पैसा नही था तो नवरात्रा पूजा के दौरान छात्र नीरज कुमार मौर्य और उनके दीदी गीता मौर्य माँ दुर्गा माँ की मूर्ति बना कर बेचे और पैसे इकट्ठा कर बैट्रिक खरीदे और बाइक को तैयार किया।
नीरज कुमार मौर्य फोटो।
बता दें कि इस बाइक की कीमत मात्र 30000 रुपिया रखा गया है जो कि आसानी से हर कोई इससे खरीद सकता है। नीरज कुमार मौर्य ने बताया कि इसी बाइक में एक मॉडल और लॉन्च कर रहे हैं उस बाइक में खासियत यह है कि बाइक चलते चलते ऑटोमेटिक चार्ज भी होते रहेगा। पेट्रोल भराने का झंझट से मुक्त रहेगा देशवासी नीरज कुमार मौर्य बात करने के दौरान कहा कि आये दिन छोटे छोटे बच्चे बड़े बड़े गड्डा एवं कुआं में गिर जाता है
Leave a Reply